Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-May-2020

1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रदेश का कोई भी मंत्री लाचार मजदूरों की सुध नहीं लेने पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सारे निर्देश हवा हो गए हैं और सभी जिम्मेदार मंत्री और अधिकारी मैदान से लापता हैं. 2 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बीड़ी श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहकों को रोजगार देने की मांग की है. कमलनाथ ने कहा है कि लॉक डाउन के चलते सभी मजदूर और तेंदूपत्ता संग्राहक घर बैठे हैं इनके लिए राशन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए. 3 कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि औरंगाबाद में पटरी पर मजदूरों की मौत की जिम्मेदारी आईएएस दीपाली रस्तोगी हैं. पटवारी ने उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है. 4 प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुझाव दिया है कि रेड जोन और कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन 17 मई के बाद भी लागू रहे. उन्होंने ग्रीन और ऑरेंज जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गतिविधियों को और बढ़ाने का सुझाव भी दिया. 5 बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी से बातचीत करके लॉक डाउन लागू किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संघीय ढांचे का सम्मान किया और देश को महासंकट से बचाया. 6 चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है यहां सभी मजदूरों का स्वागत है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी 48ः तक है. उन्होंने लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए पैकेज की मांग की. 7 कोरोनावायरस के कारण मध्यप्रदेश के भोपाल इंदौर और उज्जैन शहरों में लॉक डाउन के चौथे चरण की संभावना है. प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से 2 दिन में 3000 लोगों को निकाला गया है. 8 सोमवार को मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 171 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या 3785 हो गई. इनमें से 221 की मौत हो चुकी है और 1747 ठीक हो चुके हैं. 9 भोपाल में मंगलवार को 54 नए केस सामने आए हैं। ये एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं, भोपाल में पहला केस 22 मार्च को मिला था। आज मिले केस में प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद इलाके से 15 संक्रमित शामिल हैं। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 828 पर पहुंच गई है। 10 कोरोनावायरस से जूझ रहे भोपाल में ग्रीन जोन का दायरा 14 से सिमट कर सिर्फ 5 वार्ड तक रह गया है. 9 और वार्ड ऑरेंज जोन में पहुंच गए हैं. 25 वार्ड ऑरेंज जोन में हैं. वहीं 55 वार्ड रेड जोन में हैं.