भोपाल 11 मई 2020 पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग ने आज भोपाल के करोंद स्थित शासकीय सरदार पटेल स्कूल में नरेला क्षेत्र के सेन समाज के लोगों को राशन सामग्री वितरित की। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। मास्क-ग्लब्स पहनकर और दूरी बनाकर ही सामग्री का वितरण किया गया। सेन समाज के लोग जिनकी आजीविका का एकमात्र साधन कटिंग सैलून है जो लॉकडाउन के कारण बन्द है।ऐसे में सेन समाज के लोगों के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है जिसकी चिंता करते हुए विधायक विश्वास सारंग ने उनके लिए राशन की व्यवस्था की है। विश्वास सारंग ने सेन समाज को आश्वस्त किया है कि अगर आगे भी लॉक डाउन चलता है तो उनके लिए राशन की व्यवस्था करायी जायेगी। इसके पूर्व विश्वास सारंग ने कुलियों, पुजारियों और पलम्बरों को राशन की व्यवस्था करायी है।