Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-May-2020

1 दो दिन पूर्व तिलवारा थानांतर्गत घंसौर में हुए अवैध शराब व बकरी पकड़ने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष में गयी दो लोगो की हत्या के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरिफ्तार किया । वहीं 5 आरोपी अभी फरार, वहीं घायल 3 आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं। 2 जबलपुर लॉक डॉउन में दो दिनों से लापता युवक का शव बरगी डैम में मिला ,। जानकारी के अनुसार बरगी नगर मनखेड़ी में रहना वाला 26 वर्षीय नीरज यादव अपनी मोटरसाइकल से दो दिन पुर्व घर से निकला था ,जो रात भर घर नही आया,उसके दूसरे दिन नीरज यादव की माँ ने बरगी नगर चौकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,,वही बरगी डैम के पास जब पुलिस ने नीरज की मोटर साइकिल व पास में ही मोबाइल पड़ा देखा तब पुलिस ने होमगार्ड व एसडीआरएफ टीम को सूचना दी,जहा टीम द्वारा डैम में खोजबीन चालू की,,कुछ देर बाद नीरज यादव का शव टीम ने डैम से बाहर निकाला, जहा पुलिस ने मृतक नीरज यादव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवया, 3 मोक्ष परिवार को मेडिकल से 2 कोरोना के मरीजो शव प्राप्त हुए मो,अब्दुल रहमान 65 वर्ष निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर और शबाना उम्र 24 वर्ष निवासी अमखेरा रोड नर्मदा नगर गोहलपुर जिनका मुस्लिम रीति रिवाज से नवाज अदाकार परिवार को साथ लेकर साथ सोसल डिस्टेंस,प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के सहयोग से मोक्ष आशीष ठाकुर और उनकी टीम के द्वारा दोनो कोरोना मरीजो का अंतिम संस्कार किया गया 4 शहर के कोरोना प्रभावित क्षेत्र चांदनी चौक व गोहलपुर क्षेत्र में अधिकारियों की नजर है, जहां से लगातार कोरोना पाजिटिव मामले सामने आ रहे है, रविवार को भी संभागीय आयुक्त महेशचंद्र चौधरी, आईजी बीएस चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव एवं एसपी सिद्धार्थ बहगुणा ने गोहलपुर एवं चांदनी चौक कंटेन्मेंट जोन के कोर एरिया का भ्रमण किया। संभागायुक्त श्री चौधरी ने भ्रमण के दौरान कंटेन्मेंट जोन के रहवासियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। कंटेन्मेंट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर सन्दीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम राकेश अयाची एवं रोहित कौशल, एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी एवं प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे। 5 हर के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, इस दौरान जहां कहीं कच्ची शराब बरामद की जा रही है वहीं कही ब्रांडेड शराब भी जब्त की जा रही है, आठ थाना क्षेत्रों में १७ तस्करों से ३८ लीटर कच्ची, १२३ पाव देशी शराब व ६ बाटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 6 दहेज के लिये प्रताडऩा का शिकार होकर जली विवाहिता की मेडीकल कालेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर प्रकरण जांच के लिये दमोह जिले के तंूेदूखेड़ा थाने को स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह स्थित तेजगढ़ में दहेज न मिलने पर एक युवक अपनी पत्नी को आए दिन दहेज के लिये प्रताडि़त करता था। 7 त्तर प्रदेश के जौनपुर से मजदूरी करने जबलपुर आये 53 मजदूर लॉक डाउन में फंस कर रहे गये थे। कोरोना महामारी में जनसेवा का कार्य कर रही मोक्ष संस्था ने लोगों के सहयोग से 53 मजूदरों को उनके गृह जिले जौनपुर भेजा। मोक्ष के आशीष ठाकुर ने बताया कि जौनपुर के रहने वाले मजदूर जबलपुर में काम करने आये हुए थे और जब से लॉक डाउन चालू हुआ तब से यहीं फंसे चुके थे । मजदूरों को किसी से जानकारी लगी की मोक्ष संस्था द्वारा अन्य जिलों से आकर फसे मजदूरों को उनके घर भेजा जाता है । जिसके बाद उन मजदूरों ने संपर्क किया और मोक्ष मजदूरों को उनके घरों तक बस से पहुंचाया । 8 लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान पुलिस की सक्रियता के चलते जहाँ जिले के अधिकांश थाना क्षेत्रों में अपराध लगभग नियंत्रण में है वहीं गोहलपुर थाने के बगल में स्थित रेडीमेड गारमेंट कल्स्टर के एक कारखाने में चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। स्थानीय जनों और व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए तत्काल थाना प्रभारी को थाने से हटाए जाने की मांग की है।