Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-May-2020

कोरोनावायरस की वजह से देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा मार प्रवासी मजदूरों पर पड़ रही है. पहले रोजगार की तलाश में अपना घर और गांव छोड़कर दूसरे राज्य में गए और अब बेरोजगारी की वजह से अपने घरों की ओर पैदल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. मुंबई में कई प्रवासी मजदूर हैं, जो अब अपने गांव की तरफ पैदल निकल पड़े हैं. ऐसे ही कुछ मजदूर पिछले 9 दिनो से मुंबई से पैदल यूपी के लिए निकले है जो राजधानी भोपाल के बायपास पहुचे । ईएमएस टीवी से बातचीत में इन्होने बताया कि इनके पास न तो अब काम है न ही पैसा कई लोगो ने तो उधार में पैसा लेकर अपने घर जा रहे है । जिस कारण इन्हे पैदल ही अपने गंतव्य तक निकलना पड़ गए । इन मजदूरों को न ही खाना मिल पा रहा है ऩ हीं कोई व्यव्स्था । इन्हे तो यह भी नहीं पता कि सरकार ने इन्हे लाने के लिए ट्रेन शुरू की है।