मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी चौंकाने वाली है, लेकिन अभी मरीजों की यह संख्या चरम पर नहीं मानी जा रही।लॉकडाउन फेज-3 का आज तीसरा दिन है, लेकिन हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। प्रदेश में मंगलवार देर रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 3110 पर पहुंच गई। 179 की मौत हो चुकी है। इंदौर में 1681 और भोपाल में 609 संक्रमित हैं। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। हालात सामुदायिक संक्रमण जैसे हैं। जिन 43 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई, वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग ने बीते 5 दिन से पैंडिंग सैंपल की जानकारी देने वाला कॉलम बुलेटिन में देना बंद कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पैंडिंग सैंपल की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो सकती है।