राज्य
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर महाराष्ट्र के पनवेल से रीवा आज ट्रेन रवाना होगी । एक ट्रेन हैदराबाद से कटनी के लिए रवाना होगी । दिल्ली से भी एक दो दिन मे एक ट्रेन रवाना होगी । एक दो दिन मे एक ट्रेन कालीकट , केरल से भोपाल के लिए रवाना होगी । उन्होने कहा कि हम अब तक 70 हजार मजदूरों को ला चुके है । 8 लाख किसानो से अभी तक गेंहू खरीदा जा चुका है, 175 करोड़ रु किसानो के खाते मे गेंहू खरीदी के भेजे जा चुके है ।