देश भर में 4 मई से लॉक डाउन थ्री लागू कर दिया गया है। तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब दुकानें खोलने की छूट राज्यों को दे दी है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने शराब दुकानों को खोलने के लिए छूट देने से साफ इंकार कर दिया है। नई व्यवस्था के मुताबिक प्रदेश में रेड जोन में आने वाले भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में शराब दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। रेड जोन के अन्य जिलों जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़देवास एवं ग्वालियर जिलों के मुख्यालय की शहरी क्षेत्रों की दुकानों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की मदिरा एवं भांग की दुकानें संचालित की जाएंगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें ये फैसला लिया गया है। शराब दुकानें कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के मद्देनजर फिलहाल नहीं खोलने पर सहमति बनी है।