Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
20-Nov-2019

1 एयरटेल और वोडाफोन - आइडिया मोबाइल प्रदाताओं द्वारा टैरिफ रेट में वृद्धि के अगले दिन जियो ने भी घोषणा की है कि वह भी अपनी कॉल और डाटा सेवाओं को महंगा करेगा. जियो का कहना है कि इससे यूजर्स के डाटा इस्तेमाल पर असर नहीं होगा. 2 टैरिफ बढ़ाने की खबरों से न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद वोडाफोन और आइडिया के शेयरों में उछाल आया है. तीन कारोबारी दिनों के भीतर वोडाफोन और आइडिया के शेयरों ने 131ः का रिटर्न दिया है. कंपनी के सीईओएआई ने कहा है कि टैरिफ दरें 20ः तक बढ़ाई जा सकती हैं. 3 मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 9.5 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप छू लिया है. पिछले माह ही कंपनी ने 9 लाख करोड रुपए का मार्केट कैप छुआ था. अगले 2 साल के भीतर इसके 14 लाख करोड रुपए पहुंचने की संभावना है. 4 फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को ऐलान किया है कि यात्री वाहनों की रिटेल सेल्स में अक्टूबर में 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्जी की गई है. उधर भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता सोसाइटी ने भी घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 0.28ः बढ़ने का आंकड़ा बताया है.