Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Nov-2019

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या के मामले में सर्वसम्मति से दिए गए फैसले का सम्मान करें और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के साथ सरकार खड़ी हुई है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और शांति भंग करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पुलिस मुख्यालय पहुँचकर एक उच्च स्तरीय बैठक में मध्यप्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। श्री नाथ ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर सक्रिय और सजग रहकर काम करें।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ अपने पूर्व निर्धारित मंडला दौरे को स्थगित कर दिल्ली से भोपाल लौटकर मंत्रालय पहुँचे। मुख्यमंत्री शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद पुलिस मुख्यालय स्थित राज्य स्थिति कक्ष (स्टेट सिचुएशन रूम) गए, जहाँ उन्होंने पूरे प्रदेश से आ रही कानून-व्यवस्था संबंधी सूचनाओं को देखा। उच्च शिक्षा एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी को नई दिल्ली में फेम इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ मंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रदान किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह 11 नवंबर को ग्वालियर में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। श्री सिंह पार्षदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भी ऊर्जा विभाग की योजनाओं के संबंध में चर्चा करेंगे। ऊर्जा मंत्री शाम 5 बजे पत्रकारों से बात करेंगे।