Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Nov-2019

होशंगाबाद जिले की सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में नए साल के आगमन पर 25 दिसंबर से उत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। बुधवार को होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उत्सव के बैनर, लोगों और वेबसाइट का लोकार्पण कर उत्सव को राष्ट्रीय पहचान दिए जाने एवं तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने बताया कि उत्सव को इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। चुनिंदा कार्यक्रम होंगे, खेलकूद, ट्रैकिंग के साथ साइकिलिंग, गोल्फ का समावेश होगा। दो स्तरीय कार्यक्रम होंगे। दोपहर को स्थानीय एवं प्रदेश स्तर प्रदेश स्तर के लोग के होंगे जो नृत्य नाटक गीत बाद यंत्र से प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक होंगे 25 दिसंबर दोपहर में उत्सव का शुभारंभ होगा। उद्घाटन में मुख्यमंत्री के आने की संभावना हैं। बैनर उद्घाटन अवसर पर छावनी परिषद पार्षद कैंट बोर्ड अध्यक्ष कमांडेड सदस्यों एवं नागरिक उपस्थित रहे