Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Nov-2019

1 नगर निगम आयुक्त इक्षित गढ़पाले ने बुधवार को शहर के सभी कैटर्स एवं लोन संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर सभी होटल एवं लॉन संचालक अपने लॉन में निकलने वाले कचरे को अलग-अलग रखें। जिसे कचरा गाड़ी आने पर उसमें उसी अनुसार खंडों में डालें। उन्होंने कहा कि डिस्पोजल एवं प्लास्टिक का उपयोग ना करें , इससे शहर में गंदगी होती है , जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में निगम को नुकसान हो सकता है। उन्होंने सभी लॉन संचालकों से आग्रह किया कि वह गीले एवं सूखे कचरे से लॉन के कुछ एरिया में खाद बनाने की प्रक्रिया को अपनाएं। 2 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की प्राथमिकता वाली महत्वाकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में चिन्हित ग्रामों में जनसभा के साथ ही चयनित ग्राम में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में जिले के तामिया विकासखंड के ग्राम छिंदी में 7 नवंबर को शिविर का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के प्रथम चरण में संबंधित विकासखंड के चिन्हित ग्रामों का भ्रमण किया जायेगा और दोपहर 2 बजे से विकासखंड स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। चयनित ग्रामों और शिविर में जाने के लिये 7 नवंबर की सुबह कलेक्टर कार्यालय के परिसर में बस की व्यवस्था की गई है । 3 मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के सहयोग से आयोजित सिटी वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विशेष सिटी वॉक का आयोजन प्रदेश के प्रमुख 11 जिलों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पन्ना, विदिशा, खजुराहो, चंदेरी, जबलपुर, बुरहानपुर और ओरछा में एक नवंबर से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले में 10 नवंबर से हेरीटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है । प्रथम चरण में 10 नवंबर को जिले की आदिवासी संस्कृति की धरोहर को जानने के लिये भी बादलभोई राज्य संग्रहालय, व्दितीय चरण में 17 नवंबर को छिन्दवाड़ा शहर की ऐतिहासिक विरासत को जानने के लिये हिन्दी प्रचारिणी समिति, फव्वारा चौक, गोल गंज, राम मंदिर, छोटा तालाब और तृतीय चरण में 20 नवंबर को धरम टेकड़ी में सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के अध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने जिले के नागरिकों और जिले की विरासत, इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के प्रति जिज्ञासा रखने वाले व्यक्तियों से सिटी वॉक फेस्टिवल में सहभागिता की अपील की है । 4 एक सप्ताह पहले पकड़े गए श्वानों को अब तक मुक्त नहीं किया गया । न तो उनकी नसबंदी की जा रही है और न ही उन्हे इंजेक्शन लगाया जा रहा है । दरअसल शहर के लहगडुआ क्षेत्र में स्थित एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में मंगलवार को शहर के कुछ पशु प्रेमी स्थिति का जायज़ा लेने पहुँचे। जहां उन्हे रखे गए दर्जनों श्वानों की स्थिति कुछ और ही नजर आई। पशु प्रेमियों ने बताया कि पिछले दिनों 21 अक्टूबर को श्वानों को जहर देने की बात मेनका गांधी के दफतर तक पहुंची थी। जिसके बाद वहां से भी फोन आ चुका है। इसके बाद भी लहगडुआ में स्ट्रीट डाग को सप्ताह भर से रखा जाना पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत है। उन्होने बताया कि पशुओं को समय पर ट्रीटमेंट करके उनके मूल स्थान पर ही छोड़ा जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नसबंदी का टेंडर जिस कंपनी को दिया गया है उसे निगम द्वारा शुल्क अदा नहीं किया जा रहा है इसकारण वे श्वानों को रखे तो हैं लेकिन इलाज नहीं कर रहे हैं। 5 आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने के लिए जब जमीन नहीं मिली तो किसान की बेटी को आंगनवाड़ी केन्द्र में नौकरी रखने एवं कुंआ बनवाने का वायदार करके उसकी जमीन हथिया ली। अब आंगनवाड़ी केंद्र बने तीन साल बीत गए। न तो किसान की बेटी को नौकरी दी गई और न ही कुंआ खुदवाया गया। जनपद पंचायत तामिया अंतर्गत ग्राम पंचायत नागरी में यह अजीबो गरीब वाकया सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव के द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत निवासी चंद्र लाल मर्सकोले से आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए जमीन मंागी गई। पहले तो किसान ने अपनी जमीन देने से मना कर दिया लेकिन बाद में वे कुंआ बनवाने एवं बेटी को नौकरी देने का लोभ दिए तो चंद्रलाल मान गया। उसने 60 बाय 40 वर्गफीट जमीन केन्द्र बनवाने के लिए दे दी। केन्द्र बनने के बाद जब बेटी को नौकरी नहीं मिली और कुंआ नहीं बनवाया तो किसान ने अपनी जमीन पर बने आंगनवाड़ी केन्द्र पर कब्जा कर लिया। बेटी की नौकरी का इंतजार करते करते किसान ने बेटी का विवाह कर दिया। अब किसान पर आंगनवाड़ी केन्द्र खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते किसान प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहाहै। 6 जनपद पंचायत तामिया के अंतर्गत नागरी ग्राम पंचायत का ही एक दूसरा मामला भी प्रकाश मेंआया है जिसमें फर्जी हाजिरी भरकर पांच लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई। इस मामले में संवाददाता ने बताया कि ढोलाढाना से सुदूर सड़क तक निर्माण कार्य दिखाकर 2014 से 2016तक में कुल 17 मस्टररोल चढ़ाकर 5लाख 17 हजार की राशि निकाली गई। जबकि ग्राम के ही रहवासियों का कहना है कि यह सड़क 2009 में ही बनवा दी गई थी। उसी सड़क के नाम पर सचिव के द्वारा फर्जीवाड़ा करके राशि निकाली गई है। मस्टररोल मे ंउसके करीबियों का नाम चढ़ा हुआ है। तामिया सीईओ सीएल अहिरवार एवं इंजीनियरों ने बताया कि उन्हे इस बात की जानकारी नहीं है। 7 कुसमैली कृषि उपज मंडी सुस्त मंडी के नाम से पहचानी जाती है, लेकिन पिछले दिनों भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम अतुल सिंह के बैठक लेने के बाद कुछ तेज दिखाई दी। मंडी में एक बड़े भूखंड में सौंदर्यीकरण करने के लिए 47 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाया जाना है जिसके लिए गुरूवार को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। बता दें कि इस क्षेत्र में काफी समय से झाड़ लगे हुए थे जिन्हे मंडी प्रबंधन साफ करवाने में कोताही बरत रहा था। 8 जोनल रेलवे के सलाहकार सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बताया कि आमला से चलकर छिंदवाड़ा आने वाली आए दिन सिंगल ब्रेकवेन आ रहा है। और छिंदवाड़ा से यह बोरदई के लिए इंजन रिवर्स कर जाती है। सिंगल ब्रेेकवैन होने के चलते इसकी शंटिंग छिंदवाड़ा में घंटो होती है। जो कि यात्रियों की परेशानी के साथ साथ चार फाटक रेलवे क्राङ्क्षसग के भी बार बार बंद होने का कारण बन रहा है। यही स्थित शाम के समय आमला जाने के दौरान होती है। इसलिए नियम समय से दो से चार घंटे तक देरी हो रही है। सत्येन्द्र ठाकुर ने महाप्रबंधक से समस्या को हल करने की मांग की है।