Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
24-Oct-2019

1 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों से देश के प्रमुख शेयर बाजर शुरुआत में काफी उत्साहित देखे गए. लेकिन कुछ देर बाद शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंकों वाला सेंसेक्स ने 164 अंक की तेजी के साथ 39,223.01 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं 50 अंक वाले निफ्टी ने 57 अंक की तेजी के साथ 11,661.65 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. 2 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में गुरुवार को फिर से गिरावट दर्ज की गई. इससे एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल के रेट में स्थिरता देखी गई थी. गुरुवार सुबह पेट्रोल के भाव में 5 पैसे और डीजल में भी 5 पैसे प्रति लीटर की कमी देखी गई. 3 सरकारी एयरलांइस कंपनी एयर इंडिया यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकारी एयरलाइन की तरफ से जल्द ही दिल्ली से दोहा के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू की जा रही है. एयर इंडिया की तरफ से यह फ्लाइट हफ्ते में चार दिन चलाई जाएगी. यह फ्लाइट 29 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. 4 दिवाली के मौके पर कई सेक्टर्स में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट लॉन्च की है. चॉकलेट की कीमत करीब 4.3 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है. कंपनी ने चॉकलेट को फैबेल ब्रांड के साथ पेश किया है. महंगी चॉकलेट के मामले में आईटीसी का यह प्रोडक्ट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. 5 देश में संसद भवन को नया स्वरूप देने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि साल 2022 में देश को नई सेंट्रल विस्टा मिलेगी. सूत्रों का कहना है भारत में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों की तरह खूबसूरत और बेहद आधुनिक सेंट्रल विस्टा तैयार की जाएगी.