Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
09-Oct-2019

1 वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत 10 स्थान फिसल गया है. पिछले साल 58वें रैंकिंग पर रहा भारत इस बार 68वें स्थान पर पहुंच गया. खास बात है कि ब्रिक्स देशों में भारत का सबसे बुरा हाल है. हमसे बेहतर तो ब्राजील की स्थिति है. अमेरिका को पीछे छोड़कर इस बार सिंगापुर पहले स्थान पर आ गया है. 2 अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की अगुवाई में ई-टेलर्स ने 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर के बीच महज छह दिन में 3 अरब डॉलर की बिक्री की है. बेंगलुरु की रिसर्च कंपनी रेडसीयर कंसल्टेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इन छह दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही, यानी इन दोनों कंपनियों ने ही 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की है. 3 पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंक घोटाला सामने आने के बाद जहां हजारों खाताधारक परेशान हैं वहीं देशभर के गुरुद्वारों के सामने भी बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. दरअसल देशभर के गुरुद्वारों का पीएमसी बैंक में 100 करोड़ से ज्यादा रुपये फंस गए हैं. 4 अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की तरफ से पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम ई-चेतक रखा जा सकता है. नया स्कूटर बजाज के नए सब ब्रांड अर्बेनाइट का हिस्सा होगा. 5 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और सर्विस की शुरुआत की है. इस सुविधा का फायदा कोई भी ग्राहक ले सकता है. नई सुविधा के तहत एसबीआई खाताधारकों को डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भी ईएमआई की सुविधा मिलेगी. इसके लिए ग्राहक को पीओंएस मशीन से स्वाइप कराना होगा.