Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
02-Oct-2019

1 गिरावट के दौर से गुजर रहे भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 2 अक्‍टूबर को कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, सप्‍ताह के तीसरे दिन गांधी जयंती की वजह से शेयर और कमोडिटी बाजार बंद हैं. अब कल यानी गुरुवार को बाजार में कारोबार होगा. इसके बाद 8 अक्‍टूबर यानी अगले मंगलवार को दशहरा की वजह से बाजार बंद रहेंगे. 2 देश के उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. खाद्य एवम उपभोक्ता मंत्रालय ने आपकी शिकायत को दूर करने के लिए कंस्यूमर एप्प मंगलवार (1 अक्टूबर) से शुरू कर दिया है. अब किसी भी सामान से जुड़ी शिकायत को आप इस ऐप के जरिए सीधे मंत्रालय तक पहुंचा सकते हैं. 3 देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी की तरफ से 4 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू की जाएगी. ट्रेन में यात्रियों को कई खास तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. 4 वाहन कंपनियों के लिए सितंबर का महीना भी अच्छा नहीं रहा। इस दौरान टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 48 प्रतिशत घटकर 36,376 वाहन रह गई। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 69,991 वाहन बेचे थे। कंपनी की तरफ से मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। 5 कपास निर्यात के अग्रिम सौदे कम हो रहे हैं। वजह साफ है, घरेलू बाजार में कपास के भाव लगातार उंचे बने हुए हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम हैं।अक्टूबर से शुरू कपास सीजन के लिए अब तक 2.5-3 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) निर्यात के सौदे हुए हैं, जबकि पिछले सीजन की शुरुआत होने से पहले ही 7-8 लाख गांठ निर्यात के सौदे हो चुके थे।