Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
30-Sep-2019

1 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण (6 लेन डासना-हापुड़-पिलखुआ) का लोकार्पण करेंगे. 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस 6 लेन नेशनल हाईवे -9 से अब जनता का सफर आसान होगा. 2 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सोमवार को अपनी सबसे सस्ती एसयूवी कार एस-प्रेसो को लॉन्च करने जा रही है. मारुति की तरफ से मिनी एसयूवी उस समय लॉन्च की जा रही है, जब देश के ऑटो मार्केट की मांग में गिरावट देखी जा रही है. 3 पेट्रोल-डीजल की कीमत में दो दिन से चल रही नरमी का सिलसिला सोमवार को टूट गया और भाव में फिर से तेजी दर्ज की गई. सऊदी अरामको के दो प्लांट पर पिछले दिनों हुए ड्रोन हमला के बाद एशियाई बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के भाव में उठा-पटक देखी जा रही है. 4 भारतीय रेलवे नवरात्र में अष्टमी यानी 5 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक ट्वीट के जरिये बताया कि नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से चलाई जाएगी. 5 इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन का इनीशियल पब्लिक ऑफर सोमवार 30 सितंबर को खुल रहा है. कंपनी इस आईपीओ से 645 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है. यह ऑफर 03 अक्टूबर को बंद होगा और इसका प्राइस बैंक 315 से 320 रुपये रखा गया है.