Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Sep-2019

1सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार बड़ी उछाल के साथ खुला है। शेयर बाजार में 1100 अंकों की बढ़त नजर आई है। शेयर बाजार पर मोदी-ट्रंप की मुलाकात का असर नजर आ रहा है। बीते सप्ताह के आखिरी दिन भी शेयर बाजार में जमकर उछाल नजर आया था, जब वित्तमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की थीं। निफ्टी में भी 270 अंकों की उछाल आई है।फिलहाल सेंसेक्स 38,742 पर है वहीं निफ्टी 11,492 पर है। 2 ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने रेपो रेट से जुड़े नए रिटेल व एमएसई लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं। ये लोन 1 अक्टूबर 2019 से उपलब्ध होंगे। बैंक ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा कि रेपो रेट से सीधे लिंक्ड ब्याज दरों के चलते इन लोन के तहत ग्राहकों तक मौद्रिक नीति में बदलाव का सीधे और पारदर्शी तरीके से फायदा पहुंचना पक्का होगा। 3 भारतीय रेल की तरफ से सोमवार को 247 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में घर से निकलने से पहले आप अपनी ट्रेन का स्टेट्स अवश्य चेक कर लें. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं 4 सऊदी अरामकों के प्लांट पर ड्रोन हमला होने के करीब 10 दिन बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी का सिलसिला जारी है. दुनियाभर में तेल आपूर्ति घटने से तेल के रेट में सबसे ज्यादा असर एशियाई बाजारों में देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी दिखाई दी. 5 इस साल बाढ़ की वजह से ज्यादातर प्याज उत्पादक राज्यों में प्याज की नई फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से प्याज की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. व्यापारी प्याज का स्टॉक जमा कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में कीमत में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. बता दें, पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमत में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है.