Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
20-Sep-2019

1 गोवा में शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक कुछ घंटे में शुरू होने जा रही है. इस बैठक में जीएसटी से जुड़े कई बड़े फैसले संभव हैं. बैठक से पहले 10 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. 2 दुनियाभर में तेल की आपूर्ति घटने से एशियाई बाजारों में तेल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. सऊदी अरामको के प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद तेल की सप्लाई पर असर पड़ा है, इससे घरेलू बाजार में लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी तेजी आई. दिल्ली में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई और यह चढ़कर 73.06 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. 3 सरकार की तरफ से देशभर में ई-सिगरेट और ई-हुक्का पर रोक लगाए जाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ऑनलाइन ई-सिगरेट बिक्री पर नोटिस जारी किया है. एफडीए की तरफ से दिए गए नोटिस में कहा गया है ऑनलाइन ई-सिगरेट की बिक्री करने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. 4 ऑटो सेक्टर में चल रही अनिश्चितता के बीच टाटा मोटर्स के एमडी ने कहा इंडस्ट्री में किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा आने वाले समय में फ्यूल व्हीकल और इलेक्ट्रिक व्हीकल साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. आपको बता दें सरकार प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर लगाम लगाने के लिए लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर दे रही है 5 रू सरकार की तरफ से 10 बैंकों के मर्जर के ऐलान के खिलाफ बैंक यूनियनों ने दो दिन की राष्‍ट्रव्यापी हड़ताल की बात कही है. बैंक यूनियनों की तरफ से 26 और 27 सितंबर की हड़ताल के लिए कहा गया है, इसके बाद 28 को महीने का चौथा शनिवार है और 29 सितंबर का रविवार है.