Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
19-Sep-2019

1 सऊदी अरामको पर ड्रोन हमले के बाद तेल की आपूर्ति घटने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल के भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई. साथ ही लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में बड़ा उछाल देखा गया.दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 72.71 रुपये और डीजल 19 पैसे की चढ़कर 66.01 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. 2 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन जल्द लखनऊ से नई दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के बीच प्राइवेट तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने जा रहा है. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी जिसे आईआरसीटीसी चलागा. 3 प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया. बैठक के दौरान फैसला हुआ कि 11 लाख से ज्यादा रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर दी जाएगी. 4 कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय की इंडियाबुल्स ग्रुप पर नजर है. जी मीडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियाबुल्स के मामले में फैसले के लिए हाई लेवल कमेटी की इस हफ्ते बैठक है. 5 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई वाली मंत्रिमंडलीय समित विनिवेश के 10 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिसमें एफडीआई नियमों में और ढील देने, कर्ज का हस्तांतरण एसपीवी को करने तथा रिजर्व मूल्य तय करने पर चर्चा होगी.