Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
16-Sep-2019

1 दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमले के बाद इसका उत्पादन घटकर आधा रह गया है. कंपनी के प्लांट में मरम्मत चलने के कारण उत्पादन रोक दिया गया है. अरामको पर हमले के बाद पहले की तुलना में 57 लाख बैरल कच्चा तेल कम निकल रहा है. 2 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही देश के प्रमुख शेयर बाजार (ैींतम डंतामज) गिरावट के साथ खुले. 30 अंक वाला सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 37,204.56 के स्तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 81 अंक टूटकर 10,994.85 के स्तर पर खुला. 3 एअर इंडिया को वित्त वर्ष 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ. एअर इंडिया पहले से ही लंबे समय से पैसों की कमी से जूझ रही है और कर्ज के बोझ से दबी हुई है. ज्यादा ऑपरेटिंग कॉस्ट और फॉरेन एक्सचेंज लॉस के चलते कंपनी को भारी घाटा उठाना पड़ा है. 4 खरीफ सीजन की फसल उतरने और मंडियों में उनकी आवक शुरू होने से पहले दाल मिलों की तरफ से की गई दलहन आयात की समयसीमा बढ़ाने की मांग सरकार ने ठुकरा दी है। इसका मतलब है कि मिलें तुअर, मूंग, उड़द और मटर का आयात 31 अक्टूबर, 2019 तक ही कर पाएंगी। 5 इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में पिछले दिनों आई तेजी के बाद घरेलू बाजार में लगातार चार दिन तक पेट्रोल-डीजल के भाव में तेजी दर्ज की गई. चार दिन के बाद सोमवार को दाम में राहत दिखाई दी और भाव पुराने स्तर पर ही बने रहे.