Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
14-Sep-2019

1 आर्थिक मोर्च पर आलोचनाओं का सामना कर रही है मोदी सरकार शनिवार को कुछ बड़े फैसले कर सकती है. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार दोपहर के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए वह अहम घोषणाएं कर सकती हैं. 2 रेलवे ने यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए शुक्रवार को अपनी प्रीमियम ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस से फ्लेक्सी फेयर हटाने की घोषणा की और इस ट्रेन में स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला लिया. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, श्हमसफर क्लास की ट्रेनों की मौजूदा परिवर्तनशील किराया व्यवस्था हटा ली गई है. 3 केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलवे यात्रियों को सबसे बड़ी सौगात दी है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे की राजधानी एक्सप्रेस की सेवा को हफ्ते में दो दिन से बढ़ाकर चार दिन कर दिया गया है. 4 एक तरफ भारत जहां मंदी के दौर से गुजर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अगस्त महीने में भारत के आयात और निर्यात दोनों में कमी दर्ज की गई है. अगस्त महीने में आयात में जहां 13.45ः की कमी दर्ज की गई है तो वहीं निर्यात में 6.05ः की कमी दर्ज की गई है. 5 भारतीय रिजर्व बैंक ने कंज्यूमर लोन के मामले में बैंकों के लिए जरूरी रिस्क वेट को 125 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर दिया है. इससे पर्सनल लोन, कंज्यूमर लोन पर बैंकों की लागत कम हो जाएगी और वे इनके लिए ब्याज दरें घटा सकते हैं. हालांकि क्रेडिट कार्ड के मामले में यह छूट नहीं दी गई है.