Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Sep-2019

1 भारतीय रेलवे की तरफ से एक बार फिर से श्री रामायण एक्सप्रेस को शुरू करने की घोषणा की गई है. भगवान राम के जीवन से जुड़े अहम स्थलों से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन को शुरू करने की मांग श्रद्धालुओं की तरफ से पिछले काफी समय से की जा रही थी. 2 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के भाव में चल रही नरमी से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पिछले पांच दिन से पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं डीजल में चार दिन से पिछले स्तर पर ही बना हुआ है. 3 इंडिगो और स्पाइसजेट 5 सितंबर से टर्मिनल 3 से अपनी कुछ उड़ान सेवाओं का परिचालन करेंगी. दरअसल, टी2 टर्मिनल पर विस्तार कार्यों की वजह से एयरलाइंस को अपना परिचालन टी3 पर शिफ्ट करना पड़ रहा है. 4 भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से नया टर्म इंश्योरेंस प्लान टेक टर्म लॉन्च किया गया है. इस पॉलिसी को आप सिर्फ ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. एलआईसी की तरफ से टेक टर्म प्लान की बिक्री 1 सितंबर 2019 से शुरू की जा चुकी है 5 हाल के महीनों में देश में गोल्ड की तस्करी बढ़ी है और इसको रोकने को लेकर काफी सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं. इन सख्त प्रयासों का ही नतीजा है कि भारतीय कस्टम अधिकारियों ने अप्रैल से जून की तिमाही में 1197.7 किग्रा तस्करी का सोना जब्त किया है