Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
31-Aug-2019

1 इंटरग्लोब एविएशन के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर के पद से रोहित फिलिप ने इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह आदित्य पांडेय संभालेंगे. आदित्य पांडेय अपना पदाभार 16 सितंबर को संभालेंगे. 2 भारतीय अर्थव्यवस्था को सुस्ती से उबारने के लिए मुख्य साधन भारी निवेश ही है, लेकिन केंद्र सरकार खुद राजस्व घटने की वजह से परेशान है. दूसरी तरफ, सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों में लगातार पूंजी डालने के बावजूद उनकी गैर निष्पादित परिसंपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है और उनके कर्ज में पर्याप्त बढ़त नहीं हो रही है. 3 केंद्र सरकार ने बैंकिंग सेक्टर में काफी बड़ा कदम उठाते हुए कई बड़े बैंकों के मर्जर का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुईं और बैंकिंग सेक्टर में बड़े ऐलान किए. साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे, जिनकी संख्या अब घटकर 12 रह जाएगी. 4 आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को झटका लगा है. देश की विकास दर में गिरावट दर्ज हुई है. पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई है. अगर सालाना आधार पर तुलना करें तो करीब 3 फीसदी की गिरावट है. एक साल पहले इसी तिमाही में जीडीपी की दर 8 फीसदी थी. 5 आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. इस बीच एक ऑर्डर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि रिटर्न फाइल करने की तारीख को फिर से बढ़ा दिया गया है.