Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
26-Aug-2019

1 भारत ने एंटीगा टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 318 रनों से मात दी और इतिहास रच दिया. रनों के लिहाज से टीम इंडिया की विदेशी धरती पर यह सबसे बड़ी जीत हैइससे पहले विदेशी धरती पर भारत को 304 रनों से सबसे बड़ी जीत मिली थी, जब उसने 2017 में गॉल में श्रीलंका को मात दी थी. 2 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (नाबाद 135) और जैक लीच (नाबाद 1) के बीच आखिरी विकेट के लिए हुई 76 रनों की अविजित मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया. 3 पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के बाद अब ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने रविवार (25 अगस्त) को लंदन की रहने वाली सानिया अशफाक से शादी की. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी जयपुर एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए। उन्होंने सिर पर काला पटका बांधा हुआ था।धोनी ने इंडियन आर्मी की सेवा के लिए क्रिकेट से करीब दो महीनों का ब्रेक लिया हुआ है। 5 बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन वर्ल्ड चौम्पियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह खिताब जीतने वाली वह पहली भारतीय बन गई हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड में बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चौम्पियनशिप-2019 के फाइनल में नोजोमी ओकुहारा को हराकर यह कीर्तिमान रचा।