Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
21-Aug-2019

1 बीते कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार की गिरावट का दौर बुधवार को भी देखने को मिला. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 50 अंक से अधिक टूटकर 37 हजार 300 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो 40 अंक लुढ़क कर 11 हजार के स्‍तर को गंवा दिया. 2 भारती एयरटेल और टाटा टेली के मर्जर (विलय) पर संचार मंत्रालय ने लाल झंडी दिखा दी है. मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दिल्ली और मुंबई में लेटर लिखकर इस बारे में श्आगे किसी भी तरह की कार्रवाईश् रोकने की मांग की है. 3 दुनिया के कई देशों में ऑटो सेक्टर की हालत खराब है. भारतीय बाजार में कारों की बिक्री में जहां लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं सरहद पार पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे ही हालात है. पाकिस्तान में कारों की बिक्री में जुलाई में 42 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है 4 ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक के मुताबिक ग्राहक अब रेपो रेट आधारित ब्याज पर होम और ऑटो लोन ले सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जब भी रेपो रेट में बदलाव करेगा, उसके बाद तत्‍काल प्रभाव से बैंक के होम या ऑटो लोन की ब्‍याज दरें भी बदल जाएंगी. 5 भारतीय रेलवे की तरफ से बुधवार को 444 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की ओर से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.