Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
19-Aug-2019

1 इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में चल रही गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव में कटौती हुई. पेट्रोल में लगातार दूसरे दिन 7 पैसे और डीजल में लगातार तीसरे दिन 8 पैसे की गिरावट आई 2 सीबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले में मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड (एमबीआईएल) के खिलाफ मामला दर्ज कर 6 जगहों की तलाशी ली और कंपनी के वर्तमान व पूर्व अधिकारियों को दबोचा. 3 सरकार की बाजार उधारी इस साल जून महीने तक 2.54 लाख करोड़ रुपये हो गई जोकि बजट अनुमान का 57 फीसदी है. वित्त वर्ष के दौरान बाजार उधारी का बजट 4.48 लाख करोड़ रुपये है. महालेखा नियंत्रक के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि में उधारी की यह राशि बजट अनुमान का 31 फीसदी थी. 4 जुलाई की शुरुआत में इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को लॉन्च करने के बाद अब हुंदई मोटर्स अगस्त में एक और कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को हुंदई ग्रांड आई10 एनआईओएस को लॉन्च किया जाएगा. यह कंपनी की अपग्रेडेड हैचबैक कार होगी. 5 देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो डीलर्स को राहत दी है. दरअसल, बैंक ने मांग में कमी का सामना कर रहे वाहन डीलरों की कर्ज चुकाने की अवधि बढ़ा दी है. एसबीआई के प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने बताया, श्हम वाहन डीलरों से लगातार बात कर रहे हैं और दिक्कत की स्थिति में बैंक कई मामलों में कर्ज भुगतान के लिए समय बढ़ा रहा है.श्