Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
17-Aug-2019

1 आर्थिक मोर्चे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद गंभीर हैं. वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री कार्यालय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. इस बैठक में वित्त मंत्रालय के पांचों सचिव समेत तमाम अधिकारी मौजूद होंगे. 2 लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि, चार दिनों तक स्थिर रहने के बाद शनिवार को डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इस महीने में अब तक पेट्रोल करीब 90 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 65 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है. 3 भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए नई-नई सुविधाएं शुरू की जा रही है. पिछले दिनों दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के संचालन को मंजूरी देने के बाद अब रेलवे ने विशाखापट्नम से विजयवाड़ा के बीच नई ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. 4 अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है. वॉशिंगटन अब पाकिस्तान को केवल 4.1 बिलियन डॉलर आर्थिक मदद देगा. मदद की राशि में 440 मिलियन डॉलर की कटौती की गई है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, यह राशि पाकिस्तान इनहेंस्ड पार्टनरशिप एग्रीमेंट 2010 के तहत जारी की जा चुकी है 5 कर्ज से लदे अनिल अंबानी समूह के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है. अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल का इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़ गया है. इस दौरान कंपनी की कुल आय में भी 31 फीसदी की बढ़त हुई है.