Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
10-Aug-2019

1 युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के दोहरे शतक और हनुमा विहारी के शतक के बाद भी इंडिया ए वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरे अनाधिकृत टेस्ट को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. तीसरा टेस्ट ड्रॉ खेलकर इंडिया ए ने वेस्टइंडीज में अनाधिकृत वनडे सीरीज जीतने के बाद टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है. 2 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने शुक्रवार को खेल मंत्रालय को यह गांरटी दी है कि बोर्ड राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत काम करेगा. बीसीसीआई का यह कदम एक तरह से हैरान करने वाला है, क्योंकि बोर्ड लंबे समय से नाडा के अंतर्गत आने का विरोध करता आ रहा था, लेकिन अंततरू इस मामले में खेल मंत्रालय की जीत हुई. 3 पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि हर किसी के जीवन में हितों का टकराव हो सकता है. कुंबले का यह बयान उस मामले के बाद आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को नोटिस जारी किया है. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना के घुटने की सफल सर्जरी हुई है. रैना पिछले कुछ महीनों से परेशानी का सामना कर रहे थे. 5 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ लॉर्डस में 14 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए मोइन अली की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को टीम में शामिल किया है