Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Aug-2019

1 सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारी उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती 10 मिनटों में सेंसेक्‍स 175 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें 60 अंकों की तेजी रही. 2 सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लि. ने अपने कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन जारी कर दिया है. दरअसल, बीएसएनएल के कर्मचारियों को महीने के आखिरी वर्किंग डे तक सैलरी मिल जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. 3 भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगातार कुछ न कुछ नया कर रहा है. पिछले दिनों वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करके रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया था. अब खबर है कि रेलवे की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस में फ्लाइट की तरह हॉस्पिटैलिटी सर्विस शुरू की गई है. 4 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में हल्की तेजी के बीच मंगलवार सुबह पेट्रोल के रेट में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई. हालांकि डीजल के भाव सोमवार की तरह ही स्थिर रहे. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के रेट में 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी, जबकि डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ था. 5 अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले के बाद सरकार ने अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा निवेश सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें देश के नामी-गिरामी कारोबारी हिस्सा लेंगे