पनागर में महिला लूट का हुआ खुलासा रेलवे में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया जगदंबा कॉलोनी में चोर पकड़े गए पूछताछ जारी जबलपुर में मतदाता सूची सत्यापन: 2003 डेटा में नाम न होने वालों को नोटिस चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार पनागर थाना क्षेत्र में महिला से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा किया।बुढागर निवासी हेमलता बर्मन से देर रात स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल नकदी और मंगलसूत्र लूट लिया था।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से लूटा गया पूरा मशरुका बरामद किया गया है। जबलपुर में रेलवे की नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।रांझी निवासी दीपक कुमार नामदेव पोस्टर देखकर जालसाजों के संपर्क में आया था।आरोपियों ने उसे कानपुर बुलाकर फार्म भरवाए और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिया।नियुक्ति पत्र लेकर रेलवे पहुंचने पर पीड़ित को फर्जीवाड़े का पता चला।शिकायत के बाद रांझी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। विजयनगर थाना क्षेत्र की जगदंबा कॉलोनी में देर रात चोरी की नीयत से घुसे दो संदिग्धों को रहवासियों ने पकड़ लिया।कॉलोनीवासियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।प्राथमिक पूछताछ में इलाके में हुई दो चोरियों में उनकी संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।विजयनगर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। जबलपुर। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उन नागरिकों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनका नाम वर्ष 2003 के मतदाता डेटा में दर्ज नहीं है। ऐसे मतदाताओं को अपने नाम जोड़ने का अवसर दिया जा रहा है। नोटिस के माध्यम से उनसे स्थाई निवासी प्रमाण पत्र या ऐसे दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है जो यह प्रमाणित करें कि वे जन्म से यहां के निवासी हैं अथवा उनके माता-पिता या दादा-दादी का यहां निवास रहा है। संबंधित व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिगत सुनवाई की जा रही है ताकि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकू दिखाकर मोबाइल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने मरघटाई उखरी रोड पर युवक को धमकाकर उसका रियलमी मोबाइल छीन लिया था।पुलिस ने आरोपी कृष्णा दुबे को विजय नगर से दबिश देकर पकड़ा।आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल वारदात में प्रयुक्त चाकू और बिना नंबर की मोटरसाइकिल जप्त की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया