कॉर्बेट नेशनल पार्क और उसके आसपास का इलाका न केवल वन्य जीवों बल्कि पक्षियों की समृद्ध विविधता के लिए भी देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इसी कड़ी में इन दिनों कॉर्बेट क्षेत्र में एक बेहद आकर्षक और दुर्लभ पक्षी ‘लॉन्ग टेल मिनिवेट’ (Long-tailed Minivet) देखा गया है जिसने पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों का ध्यान खींचा है वन्य जीव प्रेमी संजय छिम्वाल बताते हैं कि कॉर्बेट और इसके आसपास के जंगलों में अब तक करीब 600 से अधिक पक्षी प्रजातियाँ दर्ज की जा चुकी हैं। विंटर डेस्टिनेशन औली में 23जनवरी को हुई सीजन की पहली बर्फबारी के बाद औली बुग्याल छेत्र में गर्मियों में चुगान के लिए छोड़े गए एक दर्जन से अधिक गौ वंशों का जीवन संकट में पड़ गया था लिहाजा औली के होटल कारोबारी और समाजसेवी रविंद्र कंडारी ने बर्फ बारी में भूखे प्यासे भटक रहे इन बेजुबान पशु धनों का औली छेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए इन्हें निचले इलाकों में भेज कर इन निरीह गौ माताओं सहित अन्य पशु धनों का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई है l उत्तराखंड विधानसभा के आगामी गैरसैंण सत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति स्पष्ट की है। सरकार की ओर से पहले ही मंत्रिमंडल स्तर पर इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है और उसी के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गैरसैंण में होने वाले सत्र के बाद बजट सत्र आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां विधानसभा स्तर पर पहले से ही चल रही हैं।उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया जाना है इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बजट सत्र के दौरान विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा होगी और सुधार से संबंधित कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और फॉलोअर्स की भूख युवाओं को किस कदर मौत के करीब ले जा रही है इसकी एक खौफनाक तस्वीर उत्तराखंड के रुड़की से सामने आई है। यहाँ एक युवक ने फेमस होने के चक्कर में अपनी जान की बाजी लगा दी। यह रुड़की का सालियर-मंगलौर बाईपास है यह लोहे का ऊंचा पुल और उसके नीचे दौड़ते तेज रफ्तार वाहन साफ देखे जा सकते है देखिए इस युवक को जो मौत की परवाह किए बिना पुल के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़कर बेखौफ होकर डांस कर रहा है। उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और सनातन परंपराओं को सिनेमा के माध्यम से प्रस्तुत करने की दिशा में एक अहम पहल देखने को मिली। उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में गौमाता के महत्व पर आधारित फिल्म गौदान का टीजर गीत और पोस्टर लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि गौमाता के महत्व को केंद्र में रखकर बनी इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाया जा रहा है। उन्होंने कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गौदान फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे भ्रष्टाचार महिला सुरक्षा में विफलता और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा हालातों को लेकर पार्टी ने हाईकमान को पूरी जानकारी दी है जिसके बाद निर्देश मिला है कि जनता के साथ हो रहे धोखे को कारगर तरीके से उजागर किया जाए। गणेश गोदियाल ने बताया कि इन्हीं निर्देशों के तहत कांग्रेस नेताओं ने बैठक कर कार्यवृत्त तैयार किया है और प्रेस वार्ता के बाद भी मंथन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना दिए हैं और चिंता इस बात की है कि कहीं यह भ्रष्टाचार परंपरा न बन जाए।