Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Jan-2026

उमेश जोगा को परिवहन आयुक्त बनाया गया मध्य प्रदेश में गृह विभाग ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके तहत बालाघाट रेंज के आईजी संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। मौजूदा आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को आईजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। वहीं उज्जैन रेंज के एडीजी उमेश जोगा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। यानी उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपी गई हैं। मंत्री विजय शाह का तंज: मीडिया वाले मुझसे जलते हैं खंडवा में कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि मीडिया वाले उनसे जलते हैं। मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा पुरानी घोषणा याद दिलाने पर मंत्री ने चुटकी ली कि डाकिये को छह साल बाद बुलाया गया है। बयान को लेकर राजनीतिक और मीडिया हलकों में चर्चा तेज हो गई है। 27% ओबीसी आरक्षण; अब 4 फरवरी को सुनवाई मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण देने से जुड़े मामलों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गुरुवार को राज्य सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई। कोर्ट में जब मामले सुनवाई के लिए बुलाए गए तब मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक भी अधिवक्ता मौजूद नहीं था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए इसे गंभीर आचरण बताया और खेद प्रकट किया। ओबीसी वर्ग के अधिवक्ताओं के अनुरोध पर अब इन मामलों की अगली सुनवाई 4 फरवरी 2026 को होगी। सीएम कल राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दोपहर 3 बजे भोपाल के शासकीय गुलाब उद्यान में राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। कृषक कल्याण वर्ष 2026 के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी कर रही है। इसका उद्देश्य पुष्प उत्पादन और उद्यानिकी को बढ़ावा देना है। सुसाइड केस में SC ने राज्य सरकार से मांगा समय सागर जिले के बहुचर्चित नीलेश आदिवासी सुसाइड केस में बीजेपी नेता गोविंद सिंह राजपूत(मालथौन) की याचिका पर बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से और वक्त मांगा है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर 15 मार्च 2026 तक जांच की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के 11 दिसंबर 2025 के आदेश के तहत गठित SIT कर रही है। रील न बनाने पर पति की हत्या झाबुआ के थांदला थाना क्षेत्र में रील बनाने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग पत्नी ने सोते हुए पति कैलाश की शादी की पगड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने यूट्यूब से प्लानिंग की बात सामने आने के बाद 24 घंटे में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया सर्दी और घने कोहरे का असर बढ़ गया ओले और बारिश का दौर थमने के बाद मध्य प्रदेश में सर्दी और घने कोहरे का असर बढ़ गया है। गुरुवार सुबह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया रहा। कई जिलों में सुबह 10 बजे तक धूप नहीं निकली थी। भोपाल ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और विजिबिलिटी कम रही।