Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Jan-2026

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव का असर बाजार पर महाराष्ट्र में गुरुवार 15 जनवरी 2026 को नगर निगम चुनाव कराए जा रहे हैं। मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में मतदान के मद्देनज़र सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस चुनावी छुट्टी का असर न केवल सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों पर पड़ा बल्कि शेयर बाजार को लेकर भी निवेशकों और ट्रेडर्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि बाजार से जुड़ी स्थिति पर स्थिति साफ हो चुकी है और निवेशकों को भ्रम से राहत मिली है। रेलवे जुड़ी बड़ी खबर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए RailOne ऐप के जरिए अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग पर नई सुविधा शुरू की है। अब जनरल टिकट को UPI क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से बुक करने पर 3 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। बजट से निवेशकों की उम्मीदें बजट का नाम आते ही आम निवेशकों के मन में कई सवाल खड़े हो जाते हैं—कौन सा सेक्टर फायदे में रहेगा और कहां जोखिम बढ़ेगा। इस बार बजट को सिर्फ सुनने के बजाय उसे समझने पर जोर दिया जा रहा है। बजट के जरिए सरकार की आर्थिक प्राथमिकताएं और नीतिगत दिशा साफ होती है जो सीधे तौर पर शेयर बाजार और निवेश के फैसलों को प्रभावित करती है। ऐसे में निवेशकों के लिए बजट को सही नजरिए से समझना बेहद जरूरी माना जा रहा है। नए श्रम कानूनों का असर: आईटी कंपनियों के मुनाफे पर दबाव देश में नए श्रम कानूनों के लागू होने से आईटी कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ा है। इसी क्रम में इन्फोसिस को 1289 करोड़ रुपये के एकमुश्त असाधारण नुकसान का सामना करना पड़ा जिससे चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा दो फीसदी घटकर 6654 करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले टीसीएस ने 2128 करोड़ रुपये और एचसीएल टेक ने 719 करोड़ रुपये के एकमुश्त प्रावधान की जानकारी दी थी। इन्फोसिस का प्रदर्शन और आगे का अनुमान इन्फोसिस के अनुसार दिसंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 8.89 फीसदी बढ़कर 45479 करोड़ रुपये हो गया है। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्थिर मुद्रा में राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 3 से 3.5 फीसदी कर दिया है। सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि ग्राहक तेजी से इन्फोसिस को अपने एआई पार्टनर के रूप में देख रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में 18000 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक भी पूरा किया है। तिमाही के दौरान कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 337034 हो गई है।