वर्षो पुराने पेड़ काटकर सरकारी जमीन पर कर लिया कcब्जा शिक्षक संवर्ग की समस्याओं को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन छिंदवाड़ा और सिवनी बने ओवरऑल चेम्पियन कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल सुनीं ग्रामीणों की समस्याएँ 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कराते में दिखाया दमखम शहर के गांधीगंज वार्ड 17 में सोनी होटल द्वारा सुलभ शौचालय की सरकारी जमीन पर रातों-रात अवैध कब्जा किया गया है क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इस दौरान लगभग 6–7 साल पुराने पेड़ काट दिए गए जिन्हें नगर निगम ने सुलभ वाटिका के नाम से वृक्षारोपण करवाया था। अतिक्रमण के कारण आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और सफाई समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। होटल के पीछे निगम द्वारा बनाई गई सब्जी वालों की व्यवस्था में भी 1000 स्क्वायर फीट में कब्जा कर लिया गया है।क्षेत्रवासियों ने सीएम हेल्पलाइन और नगर निगम में कई बार शिकायत की है अब उनका कहना है कि वे अब इस मामले में सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। राज्य शिक्षक संघ छिंदवाड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्याओं पर तत्काल समाधान की मांग की है । संघ ने बताया कि 1 जुलाई 2018 से नियुक्त अध्यापक संवर्ग को आज तक वरिष्ठता का लाभ नहीं मिला जिससे वे कई अधिकारों से वंचित हैं वही संघ ने ई-अटेंडेंस प्रणाली को अव्यवहारिक बताते हुए इसे बंद करवाने की अपील की है। संघ की अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा ने मुख्यमंत्री से इन दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया। कलेक्टर हरेंद्र नारायन शनिवार रात ग्राम पंचायत धूसावानी के मोयापानी पहुंचे जहाँ उन्होंने खुले आसमान और जलते अलाव के बीच ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। ग्रामीणों ने वोल्टेज समस्या स्टॉप डैम निर्माण सहित कई मुद्दे रखे जिनके समाधान के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए। स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने युवाओं और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। वही वोल्टेज समस्या के समाधान हेतु बिजली विभाग ने रविवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के तत्वावधान में ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालाघाट सिवनी पांढुरना एवं छिंदवाड़ा जिले के 36 पुरुष वर्ग एवं 20 महिला महाविद्यालय ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा और सिवनी ओवर आल चैम्पियन रहे। दो दिनों तक चली ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि पी जी कॉलेज में खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे तथा खिलाडिय़ों को आगामी उच्च स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाडिय़ों को ट्रॉफी मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डायनेमिक कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा द्वारा 33वीं जिला कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्रीनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल बडलन में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एसोसिएशन के संरक्षक सुरेशचंद्र सालोडकर अध्यक्ष प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष श्रेय जैन नंदकिशोर पराडकर और सचिव वीरेंद्र अल्डक द्वारा किया गया।जिला कराते प्रमुख राजेश मालवी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।प्रतियोगिता में काता और फाइट के इवेंट उम्र एवं वजन वर्ग के अनुसार आयोजित किए जा रहे हैं। सतपुड़ा फिल्म फेस्टिवल में जुटेंगी फिल्मी प्रतिभाएं छिंदवाड़ा में 23 से 25 जनवरी 2026 तक सतपुड़ा फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर से आई शॉर्ट फिल्म्स और फिल्मों का प्रदर्शन होगा।फेस्टिवल में मिस्टर–मिस छिंदवाड़ा फैशन शो डांस सिंगिंग कॉमेडी और टैलेंट शो जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के दौरान तीन नई फिल्मों— Curshi The Legend of Birsa Munda और Hosle Ki Raah —के टाइटल लॉन्च किए जाएंगे।फिल्मों की शूटिंग छिंदवाड़ा में होने से स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को बड़ा अवसर मिलेगा। आयोजक टीम ने छिंदवाड़ा वासियों से आयोजन की सफलता हेतु सहयोग की अपील की है नगर निगम ने पानी टंकी में किया सायरन टेस्ट रविवार को सब्जी मंडी टंकी पर लगे सायरन का मेंटेनेंस एवं टेस्टिंग नगर निगम टीम द्वारा सफलतापूर्वक कर लिया गया। सुबह 11 से 12 बजे के बीच सायरन परीक्षण किया गया।नगर निगम प्रशासन ने बताया कि यह नियमित सुरक्षा प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य उपकरणों की कार्यप्रणाली की जांच करना है। छिंदवाड़ा बैडमिंटन दल का हुआ गठन पीएम श्री एमएलबी एवं सोनाखार विद्यालय द्वारा सांसद खेल महोत्सव के तहत विकासखंड स्तरीय बैडमिंटन टीम चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर बीईओ अशरफ अली सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छिंदवाड़ा विकासखंड बैडमिंटन दल का चयन दीपक चौधरी अनिल शर्मा और तरुण विश्वकर्मा सहित चयनकर्ताओं द्वारा किया गया।