Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Dec-2025

मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फिर मुठभेड़ नक्सली सामान छोड़कर भागे महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को दी श्रद्धाजंलि 22 प्रतिज्ञाओं का किया सामूहिक वाचन जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर सख्ती सिविल सर्जन ने किया निरीक्षण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर शनिवार दोपहर एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बालाघाट जिले के माताघाट जंगल में जवान सर्च ऑपरेशन पर थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। गोलीबारी के दौरान नक्सली अपना ठिकाना दैनिक उपयोग की सामग्री और विस्फोटक छोड़कर जंगलों में भाग निकले एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि लगातार संयुक्त अभियान के चलते नक्सलियों की संख्या तेजी से घट रही है और संगठन की कमर टूट चुकी है। कई शीर्ष नेता और सदस्य या तो मारे जा चुके हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा तय डेडलाइन के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन और तेज कर दिया है जिससे नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर है। तिरोड़ी थाना क्षेत्र के महकेपार चौकी अंतर्गत ग्राम बड़पानी में एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने कुएं से शव बरामद किया है। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतिका की पहचान पायल के रुप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस संदेहास्पद मामले को जांच में लिया है परिजनों के अनुसार शनिवार की सुबह जब वे सोकर उठे तो पायल घर में नजर नहीं आई। जिसके बाद उसकी खोजबीन प्रारंभ की गई। घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कुएं में उसका शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकालकर पंचनामा कार्यवाही की। 6 दिसंबर को जिलेभर में डॉ. भीमराव आंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। शहर मुख्यालय के आंबेडकर चौक में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां बौद्ध उपासक-उपासिकाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोमबत्ती प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना की गई और सामूहिक रूप से *बुद्धं शरणं गच्छामि* का पाठ किया गया बौद्ध अनुयायियों द्वारा डॉ. आंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं का सामूहिक वाचन किया गया। लोगों ने आंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने सामाजिक समानता शिक्षा और मानव अधिकारों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष शैक्षणिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युगपुरुष बताया। जिला चिकित्सालय में चल रही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। 6 दिसंबर को उन्होंने ट्रामा सेंटर गायनिक वार्ड और अस्पताल के अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए डॉ. जैन ने संसाधनों स्टाफ व्यवस्था साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को बेहतर सेवाएं देना विभाग की प्राथमिकता है सुधार के लिए कार्ययोजना भी तैयार की गई है। अस्पताल में एलाउंस सिस्टम और ट्रामा सेंटर में पास सिस्टम लागू होगा वहीं गायनिक वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिबंध सहित कई बदलाव किए जाएंगे।