Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Dec-2025

आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से CAIT जबलपुर द्वारा आयोजित स्वदेशी रथ यात्रा आज भव्य रूप से संपन्न हुई। गोल बाज़ार से सांसद महोदय ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई सराफा पहुंची जहां विधायक अभिलाष पांडे ने स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। यात्रा का समापन रांझी में हुआ जहां विधायक अशोक रोहाणी मुख्य अतिथि रहे। CAIT अध्यक्ष राजीव बड़ेरिया ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। स्टाफ की कमी से जूझ रही इंडिगो एयरलाइंस ने शुक्रवार को देशभर में 400 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दीं।दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 235 उड़ानें भी रद्द की गईं जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।इसका असर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी देखा जा रहा है जहां यात्रियों को देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ा।इंडिगो ने बयान जारी कर ग्राहकों से माफी मांगी और डीजीसीए को जानकारी दी कि 8 दिसंबर से हालात सुधरेंगे।एयरलाइन का कहना है कि ऑपरेशन्स पूरी तरह स्थिर होने में 10 फरवरी तक का समय लग सकता है। जबलपुर तीन पत्ती चौराहे पर जीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अनोखा जागरूकता अभियान चलाया। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया जबकि नियम तोड़ने वालों को भी फूल देकर सौम्य तरीके से समझाइश दी गई। अभियान एनएसएस के तहत डॉ. अमरेन्द्र पांडेय के संरक्षण और प्राचार्य डॉ. नरेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जबलपुर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में लंबे समय से फरार 1 लाख रुपये के ईनामी आरोपी अमित खम्परिया को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ जबलपुर मंडला उमरिया और कटनी सहित कुल 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में संजीवनी नगर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। आरोपी पर अलग-अलग जोन से ईनाम घोषित था। पुलिस अब उसे न्यायालय में पेश कर आगे की पूछताछ कर रही है। जबलपुर में 13 से 18 दिसंबर के बीच आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड का एवीएनएल चेयरमैन कप आयोजित किया जाएगा।इसमें रक्षा उत्पादन इकाइयों के कर्मचारी क्रिकेट बैडमिंटन स्नूकर बास्केटबॉल सहित कई खेलों में भाग लेंगे।प्रतियोगिताएं वीएफजे स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और रानीताल बैडमिंटन कोर्ट में होंगी।सीजीएम प्रवीण कुमार और डीजीएम श्वेता जौहरी ने बताया कि इससे टीम बिल्डिंग अनुशासन और कार्यक्षमता बढ़ती है।खेल आयोजनों से कर्मचारियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में भी सकारात्मक सुधार होता है। जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के शाही तालाब के पास ट्रक चालक की पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी गई।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कंडक्टर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर सीएसपी थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।