Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
28-Nov-2025

पीएम मोदी आज कर्नाटक-गोवा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और गोवा में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे पहले उडुपी के श्री कृष्ण मठ में लाख कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें करीब एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करेंगे। इसके बाद गोवा के कैनाकोना में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार राम सुतार ने तैयार किया है। पीएम सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे और स्वर्ण कवच समर्पित करेंगे। कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी होगा। CDS अनिल चौहान का बड़ा बयान चाणक्य डिफेंस डायलॉग 2025 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा कि युद्ध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और जो भविष्य के कॉन्सेप्ट लगते हैं वे लागू होने से पहले पुराने भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि फ्यूचर वॉरफेयर के हिसाब से तैयारी सेना के अस्तित्व से जुड़ी है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं जबकि आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कीनोट एड्रेस दिया। SIR पर बढ़ा विवाद TMC ने चुनाव आयोग से की मुलाकात SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर जारी विवाद के बीच TMC का पांच सदस्यीय डेलीगेशन चुनाव आयोग से मिला। कांग्रेस ने SIR प्रक्रिया के दौरान 20 दिन में 26 BLO की मौत को “दिनदहाड़े मर्डर” करार दिया है। सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि BLO पर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि SIR वोट चोरी का सबसे बड़ा तरीका बन गया है इसलिए प्रक्रिया को जल्दबाजी में चलाया जा रहा है। ED की भारत-म्यांमार बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार भारत-म्यांमार बॉर्डर (मिजोरम) पर छापेमारी की और ड्रग तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। मिजोरम असम और गुजरात में की गई छापेमारी में 52.8 करोड़ रुपए हवाला ऑपरेटरों के खातों में मिले। 35 लाख नकद डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज भी बरामद हुए। जांच में पता चला कि ड्रग सिंडिकेट का बेस गुजरात था जहां से प्रीकर्सर रसायन मिजोरम भेजे जाते थे और फिर म्यांमार की अवैध लैब्स में सिंथेटिक ड्रग तैयार होती थी जिसे वापस भारत में सप्लाई किया जाता था। हॉन्गकॉन्ग बिल्डिंग में भीषण आग 94 की मौत; 280 से ज्यादा लोग लापता हॉन्गकॉन्ग के ताइ पो जिले के एक रिहायशी कॉम्प्लेक्स में लगी आग से अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है और 280 से ज्यादा लोग लापता हैं। हादसे में 76 लोग घायल हैं। जांच में पता चला कि कंस्ट्रक्शन के दौरान ज्वलनशील सामग्री जैसे स्टायरोफोम और बाहर लगी जाली के कारण आग तेजी से फैली। सरकार ने क्रिमिनल जांच शुरू कर दी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अमेरिका: व्हाइट हाउस के पास हमले में घायल महिला नेशनल गार्ड की मौत वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास हुए हमले में गंभीर रूप से घायल महिला नेशनल गार्ड सारा बेकस्ट्रॉम की मौत हो गई। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसकी जानकारी दी। सारा को एक अफगानिस्तानी हमलावर ने गोली मारी थी जिसने दूसरे गार्ड एंड्रयू वॉल्फ पर भी फायर किया था। तीसरे गार्ड की ओर से फायरिंग के बाद हमलावर को पकड़ा गया। सारा 2023 में मिलिट्री पुलिस यूनिट में भर्ती हुई थीं। पाकिस्तान: KP के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को पुलिस ने सड़क पर गिराकर पीटा पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर पुलिस ने धक्का-मुक्की के बाद जमीन पर गिराकर पीटा। वे इमरान खान के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। रिपोर्टों के मुताबिक यह कार्रवाई सेना के निर्देश पर की गई। PTI ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया है। पुतिन का बड़ा बयान— रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूरोपीय देशों को रूस से हमले का कोई खतरा नहीं है और वे चाहे तो उन्हें लिखित आश्वासन देने को तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय नेता हथियार कंपनियों के दबाव में झूठा डर फैला रहे हैं। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए नई शांति योजना पर चर्चा चल रही है।