उकवा ग्राम पंचायत सचिव रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण राज्य स्तरीय शालेय रोड़ साइकलिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ जिले की ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता अंकुश चौकसे ने बताया कि उन्हें शासन से 1 डिसमिल जमीन का पट्टा मिला था जिस पर भवन निर्माण के लिए पंचायत से एनओसी की जरूरत थी। एनओसी जारी करने के बदले सचिव ने पहले दो लाख रुपये की मांग की बाद में सौदा एक लाख में तय हुआ। पहली किश्त 50 हजार रुपये देने के दौरान लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सचिव को पकड़ लिया। निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गर्भ में ही बच्चे की मौत की घटना के बाद गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी ईएनटी नेत्र डायलिसिस महिला वार्ड और ट्रामा सेंटर का जायजा लिया तथा मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की। महिला वार्ड में उन्होंने गर्भवती माताओं के परिजनों से संवाद कर काउंसिलिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला वार्ड में एसडीएम सीएचएमओ और सिविल सर्जन के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के आदेश भी दिए।उन्होंने अस्पताल परिसर में निजी एम्बुलेंसों के अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाने सुरक्षा गार्ड तैनात करने और अवैध दुकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार चिकित्सक के विरुद्ध जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा गया है जबकि एम्बुलेंस से पैसे लेने वाले अटेंडर और ड्राइवर को निलंबित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 69 वीं राज्य स्तरीय रोड साइकलिंग खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ 13 नवंबर को बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों एवं जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन ओर एकता की सीख देते हैं। मध्यप्रदेश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है उन्हें सही दिशा ओर अवसर देने की जरूरत है। यह हमारा सौभाग्य है कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बालाघाट जिले को चुना गया है। सभी प्रतिभागी खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें और अपनी क्षमता प्रतिभा व हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। प्रदेश के अन्य स्थलों से आये प्रतिभागी खिलाडि़यों को बालाघाट में अच्छा वातावरण एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जाएंगी। जिससे वे यहां से अच्छी यादें लेकर जायें। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने 13 नवंबर को बालाघाट के मोतीनगर क्षेत्र में होटलों और रेस्टोरेंट्स पर छापामार कार्रवाई की। जांच में धुवारे जलपान गृह एवं सेंटर में भारी गंदगी अस्वच्छता और सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान के मामले पाए गए जिसके चलते उनका खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि विंग्स कैफे निरीक्षण के दौरान बंद मिला जबकि रॉयल रेस्टोरेंट में आंशिक अस्वच्छता पाई गई। वहां से कॉर्नफ्लोर और शक्कर के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बालाघाट-गर्रा रोड पर गर्रा रेलवे क्रॉसिंग में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते 15 नवंबर से 15 जनवरी तक आवागमन अस्थायी रूप से बंद रहेगा। एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि इस दौरान दो पियर के कंक्रीट कार्य के कारण सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। भारी वाहनों को गर्रा रोड से वैनगंगा पुल होकर डेंजर रोड मार्ग से गोंगलई-नवेगांव गोंदिया रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। वहीं हल्के वाहन स्कूल बसें और आवश्यक सेवा वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग वैनगंगा पुल से पोल फैक्ट्री व आकाशवाणी होते हुए बस स्टैंड तक निर्धारित किया गया है।