Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Nov-2025

देवभूमि उत्तराखंड का लोक पर्व इगास है आज पूरे प्रदेश में इगास का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को इगास पर्व (बूढ़ी दीपावली) की हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।उन्होंने अपने संदेश में कहा है देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराएं हमारी पहचान हैं। जिस प्रकार पूरे देश में सांस्कृतिक गौरव और विरासत का पुनर्जागरण हो रहा है उसी तरह उत्तराखंडवासी भी अपने लोकपर्व इगास को उत्साह आस्था और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़ सकें और अपने पैतृक गांवों में इस लोकपर्व को अपनी परंपरागत रीति से मना सकें। इस पावन अवसर पर ईश्वर से आप सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद अचानक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार के बरा स्थित फार्म हाउस पहुचे।केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर गंगवार परिवार नें फूलो का गुलदस्ता एवं शांल देकर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत से लोकसभा सांसद हैं बरा स्थित गंगवार फार्म के नजदीक पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र हैं फार्म पर ग्रामीणो की समस्याये सुन समाधान भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है। यह मुख्यमंत्री धामी का बिहार का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे दो जनसभाओं को संबोधित कर एक रोड शो में भी शामिल हो चुके हैं।बिहार चुनाव में प्रचार कर देहरादून लौटे मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि बिहार में डबल इंजनकी सरकार बन रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नक्सलवाद और जंगलराज से मुक्त हुआ है मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को एफआरआई देहरादून जाकर उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह के दौरान 09 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जायें मुख्य सचिव ने कहा कि 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में लगभग 60 से 70 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कि जाएं। 1 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रदेशभर में राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज सीएम धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसकांफ्रेंस की। साथ ही इस दौरान उन्होंने इगास पर्व की सभी को शुभकामना दी और अटल बिहारी वाजपई को भी उत्तराखण्ड राज्य बनाने में योगदान देने पर नमन किया इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी एक साल में 12 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए कार्य चल रहा है। उन्होनें कहा कि बेरोजगारी की दर में कमी आई है। वहीं उन्हीने बताया कि राज्य बनने के बाद प्रति व्यक्ति आय 17 गुना बढ़ी है। उत्तराखंड में मौसम अगले 24 घण्टो करवट बदल सकता है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में दो जिलों मे हल्की गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इससे समूचे राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी की संभावना है। आईएमडी ने चार और पांच नवंबर को भी विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इस विषय पर बात करते हुए मौसम विभाग के निदेशक की डॉ सी एस तोमर ने कहा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि अन्य जिलों में आज मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। ...............