वार्डों के अधूरे कामों पर भड़के पार्षद निगम में जमकर हुआ हंगामा लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर दौड़ा छिंदवाड़ा मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय विदेशी पर्यटको को पसंद आयी पातालकोट की समा की खीर सरदार पटेल और इंदिरा गाँधी को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि शुक्रवार को नगर निगम में साधारण परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जहां दोनों ही दलों के पार्षदों ने वार्डों में अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर जमकर हंगामा किया। पार्षदों ने निगम प्रबंधन के आडे हाथ लेते हुए वार्डों पर विकास कार्य ना होने पर भोपाल शिकायत करने की बात भी कही। बैठक में भाजपा पार्षदों ने निगमायुक्त की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए । इसी गहमा गहमी के बीच शहर विकास से जुडे ११ प्रस्तावों को सर्वसहमति से पारित किया गया। एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन हेतु प्रस्ताव जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी के लिए धन्यवाद आत्मनिर्भर भारत संकल्प का प्रस्ताव प्रमुख्ता से रखे गए थे जिन्हे पारित किया गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक (बंटी) साहू ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। यह एकता दौड़ पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुई पुनः परेड ग्राउंड पर समाप्त हुई। इस अवसर पर डीआईजी राकेश सिंह कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिंह पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी आशीष खरे* सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान सांसद ने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों से आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है और हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जीवन में उतारना चाहिए । राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में आज sir पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में छिंदवाड़ा और पांढुर्ना विधानसभा के प्रभारी पर्यवेक्षक और कांग्रेस के बीएलए उपस्थित रहे।बैठक में आगामी 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले पुनरीक्षण कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने सभी बीएलए सेअपील की कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रीकमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ लगातार इस अभियान पर विशेष ध्यान देने की बात कह रहे हैं। ओकटे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए ताकि लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों। छिंदवाड़ा के पातालकोट की वादियों में पहुंचे नीदरलैंड के 12 पर्यटकों ने यहां की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण संस्कृति का खूब आनंद लिया। तामिया बाजार में घूमकर इन पर्यटकों ने स्थानीय वस्तुओं की खरीदारी की और समा की खीर व देसी पापड़ का लाजवाब स्वाद चखा। यह दल मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम धूसावानी के होम स्टे में रातभर रुका जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और देसी गुलदस्तों से स्वागत किया। घने कोहरे और पहाड़ी दृश्यों ने इन पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई के वक्त विदेशी मेहमानों ने ग्रामीणों की आत्मीयता और आतिथ्य की दिल से सराहना की कहा – “छिंदवाड़ा ने हमें घर जैसा अपनापन दिया।” भारत की आज़ादी के बाद देश के नव निर्माण में अपना योगदान देने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। वहीं राष्ट्रनेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय छिंदवाड़ा में किया गया जहां कांग्रेस नेताओं ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इसके बाद इंदिरा तिराहा और इंदिरा प्रियदर्शिनी मैदान में कांग्रेसजनों ने प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम कामठी में सांसद विवेक (बंटी) साहू के मार्गदर्शन में सेवा संकल्प अभियान के तहत 45वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 764 से अधिक मरीजों की जांच की गई जिसमें 200 मरीजों की सिकल सेल जांच और 180 मरीजों के एक्स-रे किए गए। वहीं 4 गंभीर मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। शिविर में नाना भाऊ मोहोड कृष्णा डिगरसे गगन घटकड़े सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम में आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में पुलिस कर्मियों और डायल 112 के चालकों को बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशन में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर डेमो देकर बताया कि आकस्मिक परिस्थितियों में किस तरह से प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान जिला यातायात प्रभारी डीएसपी रामेश्वर चौबे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इनर व्हील क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । यह आयोजन एमएलबी स्कूल परिसर में हुआ जिसमें करीब 380 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. निधि जैन ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण बचाव और नियमित जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी। क्लब की अध्यक्ष श्वेता एम. घई ने कहा कि बेटियों का स्वास्थ्य ही समाज की असली शक्ति है। कार्यक्रम में चांदनी पाटनी सुधा रानी पाटनी हिना पाटनी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।