अभद्र रील बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार विकसित भारत का संकल्प स्थानीय बाजारों से ही पूरा होगा: शेषराव यादव सड़क हादसे में दो युवक घायल ओलंपिक स्टेडियम में जगमगाए 4000 दीप स्वास्थ्य शिविर का 221 ग्रामीणों ने उठाया लाभ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक आकाश बरमैया निवासी सर्रा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर बनाया गया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। दीपावली पर्व पर भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करने और “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बल देने का संदेश दिया। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय बाजारों से दीपावली की पूजन सामग्री खरीदी। इस दौरान शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प इन्हीं स्थानीय बाजारों से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि ये बाजार हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और त्योहारों के अवसर पर इन्हें बढ़ावा देकर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है। साथ ही बताया कि जीएसटी दरों में कमी से इस दीपावली में व्यापारियों और ग्राहकों दोनों में उत्साह का माहौल है। शनिवार देर रात शिवपुरी में एक मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने पर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धनतेरस के पावन अवसर पर ओलंपिक स्टेडियम में भव्य स्वच्छ दीपोत्सव का आयोजन किया गया जहां 4000 दीप जलाकर स्वच्छता और स्वास्थ्य का संकल्प लिया गया। दीपों की जगमगाहट ने पूरे स्टेडियम को आलोकित कर दिया और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू और महापौर विक्रम अहके मुख्य अतिथि रहे। नगर निगम द्वारा आयोजित इस आयोजन ने प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ दीपावली का संदेश पूरे शहर में फैलाया। रविवार को लिंगा मंडल के ग्राम चिखली कला में 33वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे सांसद बंटी विवेक साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। शिविर में 221 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 98 महिलाएं और बालिकाएं और 123 पुरुष शामिल थे। स्वास्थ्य समस्याओं वाले 18 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया दो दिन से लापता नाबालिग बालिकाएं पुणे में मिलीं बुधवार को पढ़ाई को लेकर मां-बाप की डांट से डरकर घर से लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं को कोतवाली पुलिस ने पुणे से बरामद किया। पुलिस टीम उन्हें सुरक्षित छिंदवाड़ा लेकर आई और परिजनों को सुपुर्द किया। दोनों बालिकाएं सकुशल हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर परिजनों को सावधानी बरतने की सलाह दी। छह साल से फरार ईनामी वारंटी गिरफ्तार छिंदवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने छह वर्षों से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सुनील उईके निवासी गुमतरा (थाना बिछुआ) पर मारपीट के मामले में ₹1000 का इनाम घोषित था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में की गई।