Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
16-Oct-2025

1. दिलजीत दोसांझ KBC-17 में दिखेंगे जीती रकम दान करेंगे पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति-17 में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आने वाले हैं। एक फैन के सवाल पर दिलजीत ने जवाब देते हुए बताया कि यह सब पंजाब में आई बाढ़ से जुड़ा है। फैंस का मानना है कि दिलजीत जो भी रकम शो में जीतेंगे उसे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को दान करेंगे। हालांकि एपिसोड की प्रसारण तारीख का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही इसका टीज़र जारी होने की संभावना है। 2. करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय को जन्मदिन पर किया याद करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने पिता संजय कपूर को जन्मदिन पर याद करते हुए एक फोटो शेयर की। करीना कपूर खान ने भी उस तस्वीर को री-शेयर कर लिखा “पापा हमेशा तुम्हारी सुरक्षा करेंगे।” यह भावुक पोस्ट उस वक्त सामने आई जब करिश्मा के बच्चों ने दिल्ली हाईकोर्ट में 30 हजार करोड़ की वसीयत पर हिस्सेदारी की मांग करते हुए याचिका दायर की है। बच्चों के वकील ने अदालत में दावा किया कि संजय कपूर की वसीयत फर्जी है। 3. गोविंदा बोले- मेरी पत्नी सुनीता एक बच्ची जैसी हैं एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते पर चल रही खबरों के बीच गोविंदा ने एक शो में अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा “सुनीता दिल की साफ और ईमानदार बच्ची हैं। कई बार वो वो बातें कह देती हैं जो नहीं कहनी चाहिए लेकिन उनकी नीयत हमेशा सही होती है।” गोविंदा ने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में सुनीता को कई बार माफ किया है और परिवार के बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार से संभालते हैं। 4. एक्टर पंकज धीर का अंतिम संस्कार सलमान हुए भावुक टीवी शो महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर का बुधवार सुबह 68 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया। उनके बेटे निकितिन धीर ने पवन हंस क्रीमैटोरियम में उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान सलमान खान भावुक नजर आए। पंकज धीर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे और उनके योगदान को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 5. जल्द पिता बनने वाले हैं विक्की कौशल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में विक्की ने कहा “बस होने ही वाला है मैं तो घर से ही नहीं निकलने वाला हूं।” उन्होंने पिता बनने की खुशी और जिम्मेदारी को लेकर कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। इससे पहले विक्की के भाई सनी कौशल ने भी बताया था कि पूरा परिवार इस नए चरण को लेकर बेहद उत्साहित और थोड़ा नर्वस है। 6. साई दुर्गा तेज की नई फिल्म ‘SYG’ का ग्लिम्प्स जारी एक्टर साई दुर्गा तेज के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘संबराला येति गट्टू’ (SYG) का पहला ग्लिम्प्स रिलीज किया गया। वीडियो में तेज एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आए। उन्होंने फिल्म के लिए जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इस मौके पर तेज ने कहा “इस जन्मदिन पर मैं अपने फैंस को ‘असुरा आगमन’ समर्पित कर रहा हूं तूफान शुरू हो चुका है।” फिल्म का निर्देशन रोहित के.पी. ने किया है और इसमें ऐश्वर्या लक्ष्मी जगपति बाबू साई कुमार श्रीकांत और अनन्या नागल्ला अहम भूमिकाओं में हैं। क्या आप चाहेंगे कि मैं इस बुलेटिन का टीवी एंकर रीडिं