टू व्हीलर पर लगेगी पीली नंबर प्लेट MP High Court का आदेश टू व्हीलर पर लगेगी पीली नंबर प्लेट सिंधिया का वीडियो वायरल I Love You Too? आजकल की मोहब्बत तो 15 दिन भी नहीं टिकती आजकल की मोहब्बत तो 15 दिन भी नहीं टिकती केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक भरी जनसभा के बीचों बीच प्यार का इजहार किया. दरअसल यह वीडियो शुक्रवार का है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सेमरा डेंगरा बिला खेड़ी और करैया राय विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास किया. जनसभा को संबोधन के दौरान भीड़ में से किसी व्यक्ति ने उन्हे I Love You कह दिया. तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसके जबाव में उसे I Love You Too कहा. इस दौरान सिंधिया ने मोहब्बत और इश्क के बारे में भी विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा यह जो इश्क का रिश्ता है जो 15 पीड़ियों से चलता आ रहा है. आजकल की मोहब्बत तो 15 दिन भी नहीं टिकती है. इसका वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टू व्हीलर पर लगेगी पीली नंबर प्लेट सवारियों को लाने-ले जाने वाली और सामानों को पहुंचाने में उपयोग होने वाली बाइकों को भी व्यावसायिक वाहनों की तर्ज पर रजिस्टर्ड करना होगा। जैसे अन्य व्यवसायिक वाहनों पर पीली नंबर प्लेट लगती है ऐसे दुपहिया वाहनों पर भी पीली नंबर प्लेट लगेगी। ये निर्देश शुक्रवार को हाईकोर्ट ने जारी किए। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ की युगलपीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि नियम के पालन में किसी तरह की ढील-पोल न हो। मुरैना में स्कूल में शराब पीते दिखे हेडमास्टर VIDEO मुरैना जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम देवरा में हेडमास्टर का स्कूल में ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने दो साथियों के साथ स्कूल के एक कमरे में बैठकर खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे है। वहीं शिक्षक ने बताया कि वीडियो दशहरे के दिन का है और शराब उन्होंने नहीं पी थी। कोल्ड्रिफ का मालिक रंगनाथन 10 दिन की रिमांड पर छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप कांड के बाद अब जांच ने नया मोड़ ले लिया है। तमिलनाडु की कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक रंगनाथन गोविंदन को शुक्रवार को छिंदवाड़ा की परासिया न्यायालय में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड (20 अक्टूबर तक) पर भेज दिया है।यह वही कंपनी है जिसकी दवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से जिले और आसपास के क्षेत्रों में मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने पिछले सप्ताह तमिलनाडु के चेन्नई में बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदन को हिरासत में लिया था। अब उसे छिंदवाड़ा लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मानसून पूरी तरह लौटा नहीं...ठंड का असर शुरू हो गया मध्यप्रदेश से अभी मानसून पूरी तरह से विदा नहीं हुआ है लेकिन गुलाबी ठंड का असर शुरू हो गया है। कई शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के शहर सबसे ठंडे हैं। भोपाल ग्वालियर चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी खासा लुढ़क गया है।