दिग्विजय बोले धर्मांतरण अपराध नहीं दिग्विजय सिंह बोले अगर धर्मांतरण आस्था से किया जाता है तो यह अपराध नहीं धर्मांतरण आस्था से किया जाता है तो यह अपराध नहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर धर्मांतरण आस्था और स्व-प्रेरणा से किया जाता है तो यह कोई अपराध नहीं है. लेकिन जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं है. बीजेपी केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे को उठाती है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आदिवासियों को वनवासी कहकर उनकी पहचान मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. आदिवासी कांग्रेस की ओर से बैतूल जिले के भैंसदेही में आयोजित आदिवासी अधिकार और सशक्तिकरण शिविर में शामिल होने आए दिग्विजय ने कहा कि आदिवासी भारत के सबसे पुराने निवासी हैं. उन्होंने कहा हम सभी मध्य एशिया से आए हैं. आदिवासियों के पास पहला और असली अधिकार है. वे प्रकृति के उपासक हैं और संविधान उन्हें अपनी आस्था का पालन करने का पूरा अधिकार देता है.... पीसीसी चीफ ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण शहडोल में कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का अलग अंदाज दिखा। पटवारी देवलोंद अस्पताल पहुंचे। यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में रेत शराब सहित अपराध माफिया हावी हैं। सरकार उनके सुपुर्द हो चुकी है। वे इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात करेंगे। गोलू शुक्ला की बस ने बाइक सवारों को रौंदा ट्रक हादसे का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि विधायक गोलू शुक्ला की बस ने पति-पत्नी और बच्चे की जान ले ली। चालक तीनों को रौंदने के बाद बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में घायल एक मासूम की हालत गंभीर है। उसका अरबिंदो अस्पताल में उपचार चल रहा है। बाणगंगा टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर के अनुसार घटना बुधवार देर रात धरमपुरी के समीप ग्राम रिंगनोदिया की है। रेप-ब्लैकमेलिंग के आरोपी ने खोले पत्नी के राज भोपाल में कॉर्पोरेट कंपनी और बैंक में काम करने वाली विधवा महिलाओं से रेप करने वाले अविनाश प्रजापति ने पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।उसने बताया है कि विधवा महिलाओं को शादी का प्रलोभन देकर संबंध बनाने और वीडियो शूट करने का आइडिया पत्नी चंद्रिका का था। उसे यकीन था कि वीडियो वायरल होने की धमकी के डर से महिलाएं शिकायत करने की हिम्मत नहीं करेंगी।अविनाश की शनिवार को रिमांड खत्म हो चुकी है। इसके बाद बाग सेवनिया पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। युवाओं और महिलाओं को रोजगार की उम्मीद धार के भैंसाला में करीब 2158 एकड़ जमीन पर बनने वाले देश के सबसे बडे़ पीएम मित्रा पार्क का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शिलान्यास किया। दो साल में इस पार्क में टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े उद्योगों में उत्पादन शुरू होने का अनुमान है।इस पार्क से मालवा-निमाड़ के कपास उत्पादक किसान और टेक्सटाइल सेक्टर के उद्यमियों को बड़ी उम्मीदें हैं। इंदौर में बारिश नाले में बहने से बच्चे की मौत मध्यप्रदेश के भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर ग्वालियर और नर्मदापुरम समेत 25 जिलों में बुधवार शाम से देर रात तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। भोपाल में कुछ सड़कों पर जाम लग गया। इंदौर में एक 8 साल के बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई। उज्जैन में शिप्रा में बाढ़ से रामघाट के मंदिरों में पानी घुस गया।