Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Aug-2025

सनी लियोनी का इमोशनल खुलासा एक्ट्रेस सनी लियोनी ने सरोगेसी और IVF के अपने सफर पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पैरेंट बनने की कोशिश में उन्होंने 6 एम्ब्रियो बनवाए थे जिनमें से 4 बेटियां मेडिकल दिक्कतों की वजह से खो गईं। बाद में दो बेटे सरोगेसी से आए और साथ ही उन्होंने एक बेटी गोद ली। सनी ने कहा कि यह सफर बेहद कठिन और इमोशनल था लेकिन पति डेनियल पूरे समय उनका सहारा बने रहे। सैयारा अनीत पड्डा और उनके दादाजी की कहानी फिल्म ‘सैयारा’ में अल्जाइमर से जूझती युवती का किरदार निभाने वाली अनीत पड्डा ने बताया कि यह किरदार उनके दिल के बहुत करीब है। असल जीवन में उनके दादाजी अल्जाइमर से पीड़ित हैं और अक्सर उन्हें पहचान नहीं पाते। हालांकि जब उन्होंने अनीत की फिल्म के वीडियो देखे तो उन्हें पहचानकर ‘हीरापुत’ और ‘मक्खन की मूवी’ कहा। अनीत के लिए यह बेहद भावुक पल था। सोहा अली खान का एग फ्रीजिंग अनुभव एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि जब वह 35 साल की उम्र में अंडाणु फ्रीज कराने डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने उन्हें उम्रदराज़ बता दिया। डॉक्टर ने कहा कि ओवरी चेहरा नहीं देखती। सोहा ने इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 28 से 34 साल तक की उम्र एग फ्रीजिंग के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है। प्रयागराज में फिल्म सेट पर मारपीट आयुष्मान खुराना और सारा अली खान स्टारर ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग प्रयागराज में चल रही थी तभी सेट पर हंगामा हो गया। स्थानीय युवकों ने प्रोडक्शन हेड से मारपीट की और वीडियो भी वायरल कर दिया। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज हो चुकी है। सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा की और तुरंत कार्रवाई की मांग की है। रणवीर सिंह का डांस वायरल गणेश उत्सव के मौके पर अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में आयोजित सेलिब्रेशन में रणवीर सिंह का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह ‘देवा श्री गणेशा’ गाने पर पूरे जोश से नाचते नजर आए। दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर ने बप्पा के दर्शन भी किए। उनके नए क्लीन-शेव लुक और एनर्जेटिक डांस ने फैंस का दिल जीत लिया।