Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Aug-2025

1. भारत पर ट्रम्प का टैरिफ अटैक: 25% शुल्क आज से लागू अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ आज से लागू कर दिया है जबकि अतिरिक्त 25% टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इससे भारत के ज्वेलरी टेक्सटाइल सहित 7 बड़े एक्सपोर्ट सेक्टर्स पर असर पड़ेगा। भारतीय उत्पाद अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे जिससे उनकी मांग कम हो सकती है। हालांकि एक्सपोर्टर्स का कहना है कि उनके पास दुनिया भर के बाजार हैं और वे अन्य देशों में हिस्सेदारी बढ़ाएंगे। 2. अमेरिका में ₹9 लाख करोड़ का नया निवेश करेगा Apple Apple के CEO टिम कुक ने अमेरिका में 100 बिलियन डॉलर (करीब 9 लाख करोड़ रुपये) के नए निवेश की घोषणा की है। इससे Apple का कुल अमेरिकी निवेश 600 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। टिम कुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात कर उन्हें 24 कैरेट सोने के स्टैंड पर सजी एक गोरिल्ला ग्लास डिस्क भेंट की जिस पर मेड इन यूएसए – 2025 लिखा है। 3. शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 300 अंक टूटा आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 80300 पर और निफ्टी 100 अंक फिसलकर 24500 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट आई है। 4. आज खुले दो बड़े IPO: JSW सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स JSW सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का IPO आज से ओपन हो गया है। JSW सीमेंट 3600 करोड़ रुपए और ऑल टाइम प्लास्टिक्स 400 करोड़ रुपए जुटाना चाहती हैं। JSW का प्राइस बैंड ₹139-147 और ऑल टाइम प्लास्टिक्स का ₹260-275 तय किया गया है। 5. जन-धन खातों की होगी री-केवाईसी गांवों में लगेंगे कैंप जन-धन योजना को 10 साल पूरे होने के बाद RBI ने री-केवाईसी अभियान चलाने का फैसला किया है। बैंकों को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इन कैंपों में लोग अपना KYC अपडेट करा सकेंगे और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी पा सकेंगे।