Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Aug-2025

4 घंटे अंधेरे में डूबा रहा जिला अस्पताल छह साल बाद भी नहीं पहुंची पातालकोट में बिजली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बना आत्मनिर्भर: शेषराव यादव” गुम हुई बालिकाओं को तलाश करने ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मिला सम्मान मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला चिकित्सालय में मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे अचानक विद्युत अपूर्ति ठप्प हो गई। बिजली बंद होने से जांच प्रक्रिया पूरी तरह प्रभावित हो गई। वहीं वार्डों में गर्मी के कारण मरीज एवं उनके परिजन हलाकांन होते रहे। बिजली बंद होने से एक्सरे कराने लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा सुबह से ही अस्पताल में एक्सरे कराने के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी थी जो गर्मी से परेशान होते देखे गए। अस्पताल में एक्सरे कक्ष में एक पंखा के भरोसे करीब 30 से अधिक मरीज लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। बढ़ते तापमान में भी मरीज पंखा के भरोसे जांच कराने मजबूर हो रहे थे।हालांकि बिजली आपूर्ति ठप्प होने की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कुछ ही देर में जनरेटर शुरू करा कर बिजली आपूर्ति बहाल कराई। इसके बाद मरीजों के एक्सरे शुरू कराए गए। मंगलवार को तामिया क्षेत्र के ग्राम डोमनी पातालकोट और आसपास के ग्रामीणों ने बिजली न होने की गंभीर समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पुरनीकी नेमनी सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में छह साल पहले बिजली सर्वे हुआ था और खंभे भी आ चुके हैं लेकिन आज तक लाइन विस्तार का काम शुरू नहीं हुआ। इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खंभे लगाकर बिजली कनेक्शन दिया जाए जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और शक्तिशाली राष्ट्र बना है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10 से 14 अगस्त तक हर मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक हर घर एवं प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत मौन जुलूस बैठकों और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिला बैठक में मंडल अध्यक्ष महामंत्री और मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आराध्या और अवनी नामक 14 वर्षीय जुड़वा बालिकाएं 14 जुलाई को सुबह स्कूल के लिए निकली थीं लेकिन उस दिन स्कूल नहीं पहुंचीं। परिजनों द्वारा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई और सीसीटीवी में दोनों बालिकाएं जामई की ओर जाते हुए दिखीं। इसके बाद जामई थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। समिति ने प्रशासन से बालिकाओं की शीघ्र ढूंढ़ने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो समिति द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक PAI-1.0 के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित हुआ जिसमें विकास कार्यों को बेहतर योजना के साथ क्रियान्वित करने पर चर्चा हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने पंचायतों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाले समय में और पंचायतें अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित सक्सेनासीईओ अग्रिम कुमार सदस्य अरुण यदुवंशी ललिता विलास घोंगे केसर नेताम कमलेश उइके सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे में नियुक्त सर्वेयरों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सर्वेयरों ने बताया कि उन्होंने खरीफ 2024 से लेकर जायद 2025 तक फसल सर्वे फार्मर आईडी व केवाईसी जैसे कार्य निर्धारित समय में पूरे किए हैं लेकिन अब तक उन्हें पारिश्रमिक नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने पहचान पत्र जारी करने सुरक्षा किट दुर्घटना बीमा जियो टैग सीमा 50 मीटर तक बढ़ाने और मासिक मानदेय देने की मांग की है। शहर के वार्ड क्रमांक 40 बजरंग नगर राधाकृष्ण मंदिर के समीप मुख्य मार्ग तक जाने वाले पुराने सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है। मंगलवार को कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत 40 वर्षों से उपयोग में आ रहे इस रास्ते को राजेश सेमेकर द्वारा अतिक्रमण कर बंद कर दिया गया है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों एम्बुलेंस और कचरा वाहन तक को कॉलोनी में प्रवेश में कठिनाई हो रही है। लोगों को अब मुख्य मार्ग पर पहुँचने के लिए एक किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि अतिक्रमण हटवाकर मार्ग को पुनः चालू कराया जाए। सांसद बंटी विवेक साहू ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से छिन्दवाड़ा में चिन्हित की गई एयरपोर्ट की जमीन पर हवाई पट्टी के निर्माण का निवेदन किया। केन्द्रीय मंत्री ने हर सम्भव सहयोग और स्वीकृति का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान सांसद ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू को एक पत्र भी सौंपा। मेधासिवनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक जाने वाले कच्चे मार्ग की बदहाल स्थिति से परेशान छात्र-छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान कीचड़ भरे इस रास्ते से स्कूल पहुँचना बेहद कठिन हो जाता है। साइकिलें फँस जाती हैं और फिसलकर गिरने से कपड़े गंदे हो जाते हैं कई बार जूते-चप्पल भी हाथ में लेकर चलना पड़ता है। छात्रों ने बताया कि बीते पाँच वर्षों से लगातार मांग के बावजूद अब तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से जल्द समाधान की मांग की है। मंगलवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 169 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूमि का रकबा एवं खसरा नक्शा सुधारने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये।