Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Jul-2025

स्पेन के फुटबाल मैचों में होगी एमपी की ब्रांडिंग स्पेन दौरे के पहले दिन सीएम डॉ मोहन यादव स्पेन की प्रसिद्ध फुटबॉल लीग संस्था ला-लीगा के मुख्यालय पहुंचे। सीएम स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इस दौरे के बीच पूरे ला लीगा में छा गए। ला-लीगा के प्रबंधकों को उनका अंदाज पसंद आया। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि ला लीगा के मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग की जाए। मांडू में ट्रेंड होंगे कांग्रेस के विधायक लगातार हार का मुंह देख रही कांग्रेस अब चुनाव के तीन साल पहले से अपने तैयारियों में जुट गई है। धार जिले के मांडू में कांग्रेस के विधायकों को दो दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी। अलग-अलग मामलों के एक्सपर्ट विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। इस ट्रेनिंग कैम्प को नव संकल्प शिविर नाम दिया गया है। विधायक 20 जुलाई को मांडू पहुंचेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके बाद 21 और जुलाई को लगभग 12 सत्रों में विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरदा लाठीचार्ज मामले की सीएम ने मांगी रिपोर्ट हरदा में करणी सेना परिवार के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा राजपूत छात्रावास में घुसकर किए गए लाठीचार्ज पर सीएम ने संज्ञान लिया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा हरदा छात्रावास प्रकरण का संज्ञान लेकर मैंने जिला प्रशासन से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। हमारी सरकार के लिए सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव सर्वोच्चय प्राथमिकता है। मप्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। 7 साल से निष्क्रिय हो गए हैं आयोग प्रदेश के विभिन्न आयोगों की कार्यप्रणाली पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बयान जारी कर कहा- समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा और उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रदेश में कई आयोग बनाए गए जो 2016-17 से भाजपा के कार्यकाल में निष्क्रिय हो चुके हैं। कैबिनेट के एक माह पुराने फैसले का विरोध तहसीलदारों की पदस्थापना को लेकर मोहन कैबिनेट के एक माह पुराने फैसले का प्रदेश के तहसीलदार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस फैसले से लोगों को सुविधा मिलने की बजाय दिक्कत बढ़ेगी। कुछ जिलों में कलेक्टरों ने कैबिनेट के फैसले के आधार पर आदेश भी जारी कर दिए हैं जिसे वापस लेने की मांग की जा रही है। ऐसा न करने पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार 21 जुलाई से काम बंद करेंगे। जबलपुर का युवक UP में बना फर्जी SP जबलपुर के पाटन का रहने वाला एक युवक उत्तर प्रदेश में फर्जी एसपी बनकर घूम रहा था. जिसे अब यूपी पुलिस ने धरदबोचा है. मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का बताया जा रहा है जहां जबलपुर के युवक संकेत यादव को गिरफ्तार किया गया है 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट प्रदेश में पिछले एक महीने से जारी तेज बारिश की वजह से कुल 54 बड़े बांधों में पानी बढ़ गया है। जोहिला बरगी बाणसागर सतपुड़ा समेत कई डैम तो ओवरफ्लो भी हो रहे हैं। इनके गेट खोलने पड़े हैं। आज गुरुवार को ग्वालियर समेत प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।