Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jul-2025

पाताल से प्रकट हुए शिव: पातालेश्वर धाम की ढाई सौ वर्षों की अद्भुत गाथा एटीएम लूट की साजिश रच रहे हरियाणा के 5 आरोपी गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर का वेतन रोकने कलेक्टर ने दिए निर्देश 80 किसानों से गेहूं खरीदकर व्यापारी ने नहीं किया भुगतान सांसद विवेक बंटी साहू ने किया योग शिविर का शुभारंभ शहर के बीच स्थित पातालेश्वर धाम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि यह स्थल अपने अंदर कई रहस्यों और ऐतिहासिक घटनाओं को भी समेटे हुए है। इस मंदिर में जिलेवासियों की अटूट श्रद्धा और विश्वास है।पातालेश्वर धाम का इतिहास ढाई सौ वर्षों से भी अधिक पुराना माना जाता है। ऐसा विश्वास है कि इस स्थान पर स्वयं भगवान शिव पाताल से प्रकट हुए थे इसीलिए इसे पातालेश्वर कहा गया। उस समय यह स्थान बीहड़ और घने जंगलों से घिरा हुआ था।मंदिर की स्थापना का श्रेय गोस्वामी संप्रदाय के नागा संत गंगागिरी बाबा को जाता है। मान्यता है कि बाबा गंगागिरी जब इस वन क्षेत्र में आए तो उन्होंने यहां धूनी रमाई और रात्रि में भगवान शिव ने उन्हें स्वप्न में दर्शन दिए। स्वप्न में ही शिवजी ने इस स्थल पर अपनी उपस्थिति का संकेत दिया। अगले ही दिन बाबा ने नियत स्थान पर खुदाई कराई जहां से भूरे रंग का शिवलिंग प्रकट हुआ। इस चमत्कारिक घटना के बाद बाबा ने एक छोटी सी मड़ई बनवाकर शिवलिंग की स्थापना कराई। यह शिवलिंग आज भी भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। समय-समय पर यहां भक्तों और संतों द्वारा जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य भी कराए गए। वर्तमान में पातालेश्वर धाम न केवल धार्मिक यात्राओं का प्रमुख पड़ाव है बल्कि आध्यात्मिक साधना और ध्यान का भी एक शांत स्थल है। श्रावण मास महाशिवरात्रि और नागपंचमी जैसे पर्वों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पांढुर्णा जिले के लोधीखेड़ा में पुलिस ने रायसोनी कॉलेज के पास एटीएम लूट की योजना बना रहे हरियाणा के नूह जिले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लोधीखेड़ा थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद 12 जुलाई को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से गैस कटर देसी कट्टा धारदार हथियार कार और अन्य सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि इन्हीं आरोपियों ने 2019 में जुन्नारदेव में 67 लाख की एटीएम लूट की थी। गिरफ्तार आरोपीयो में वसीम पिता मूसा खान फईउद्दीन पिता रति खान अरबाज पिता हाकमदीन खान हामिद पिता अशरफ खान तालीम पिता वसीर खान शामिल है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन आयोगों न्यायालयों से जुड़ी शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पार्वती नगर व संस्कार कॉलोनी क्षेत्र में शासकीय नाले पर अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व बेसमेंट निर्माण की शिकायतों पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर उन्होंने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें। जिले की चौरई कृषि उपज मंडी में व्यापारी प्रिंस जैन द्वारा 80 किसानों से करीब 2 करोड़ रुपए का गेहूं खरीदकर अब तक भुगतान न करने का मामला सामने आया है। किसान अनिरुद्ध बघेल और इंद्रकुमार सनोडिया सहित अन्य ने बताया कि महीनों बीतने के बाद भी उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला। किसानों ने थाना एसडीएम कार्यालय और मंडी समिति में कई बार शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों की कुल बकाया राशि 1.83 करोड़ रुपए से अधिक है। भुगतान न मिलने से किसानों की अगली फसल पर संकट गहराता जा रहा है। किसानों ने कलेक्टर व न्यायालय से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत समिति छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग अभ्यास शिविर का शुभारंभ सांसद विवेक बंटी साहू ने स्वामी आदित्य देव के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर किया। यह शिविर पूजा लॉन में प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम में संयोजक जागेंद्र अलड़क योग प्रभारी शशि तिवारी युवा भारत अध्यक्ष नरेंद्र योगाचार्य डॉ. डी.एस. चौरे सहित अनेक योग साधक व पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में नागरिकों को योगाभ्यास व जीवनशैली में सुधार की जानकारी दी जा रही है। जिले में 15 जुलाई से चलेगा नशे से दूरी है जरूरी जनजागरूकता अभियान जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी प्रदेशस्तरीय जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज में इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है। अभियान के अंतर्गत रैलियां शपथ नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं सोशल मीडिया प्रचार और स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जादू टोने के शक में युवक पर हमला जिला अस्पताल में भर्ती छिंदवाड़ा के चरई क्षेत्र में आपसी विवाद और जादू-टोने के शक को लेकर युवक जितेंद्र रघुवंशी पर एक परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीर मेमोरियल फाउंडेशन ने स्कूल परिसर में किया पौधारोपण सोमवार को वीर मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा रिंग रोड स्थित अंजुमन स्कूल परिसर में फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी एवं फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। रविकांत अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर उद्देश्य साझा किए गए। पौधारोपण के साथ पर्यावरण के लाभों की जानकारी भी दी गई। गाय से टकराई बाइक पिता पुत्री घायल रोहना से दोपहिया वाहन से बेटी को चौरई हॉस्टल छोड़ने जा रहे पिता की बाइक अचानक सड़क पर आई गाय से टकरा गई। टक्कर में पिता-पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। 89 सेवानिवृत कर्मचारियो को सौपे गए पीपीओ पत्र कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा लगभग 89 पेंशनरों को पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) का वितरण किया गया। इस अवसर पर एडीएम अंकिता त्रिपाठी सीईओ अग्रिम कुमार तथा पेंशन शाखा के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशनरों को समय पर उनके दस्तावेज प्रदान करना और पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाना था। पेंशनरों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।