सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जल चढ़ाने लगा भक्तों का तांता बालाघाट पुलिस का बड़ा खुलासा: दो चोरियों का पर्दाफाश 8 आरोपी गिरफ्तार 25 लाख का माल बरामद किसानों के समर्थन में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन मुआवजा और खाद वितरण की मांग बालाघाट. सावन मास के पहले सोमवार को शिवालयों में पूजा अर्चना करने व शिव लिंग में जल चढ़ाने भक्तों का तांता लगा रहा। शिवभक्तों द्वारा नदियों से कांवड़ में जल लेकर शिवमंदिर पहुंचकर शिवलिंग में जल चढ़ाया गया। बेल पत्र पुष्प व पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा की गई। शहर के प्रमुख शंकरघाट स्थित शिवमंदिर श्री शिव सांई मंदिर महामृत्युंजय घाट स्थित शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगने लगी थी। वहीं सावन के पहले सोमवार को कालीपुतली चौक समीप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में संगीतमयी अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जो दोपहर १२ बजे से प्रारंभ किया गया जिसका समापन मंगलवार को होगा। सावन मास में जगह-जगह अखंड रामायण पाठ व सुंदरकांड सहित विविध धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। जिले की पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर करीब 25 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नकदी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब आरोपियों से अन्य चोरियों के सुराग भी जुटा रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस खुलासे के लिए 6 विशेष टीमों का गठन किया गया था और 200 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की गई। बालाघाट. जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के समर्थन में सोमवार को कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे मधु भगत और विवेक पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। वारासिवनी क्षेत्र से पहुंचे किसानों को पहले प्रवेश द्वार पर रोकने से आक्रोश की स्थिति बनी हालांकि बाद में उन्हें अंदर प्रवेश दिया गया।वारासिवनी विधायक विवेक पटेल ने बताया कि उनके क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश हुई है जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं लेकिन प्रशासन न तो सर्वे करा रहा है और न ही मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने जल्द मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।वहीं परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे यह मामला विधानसभा में उठाएंगे। किसानों ने खाद की किल्लत का मुद्दा भी उठाया और मांग की कि सोसायटियों से शीघ्र खाद उपलब्ध कराई जाए। किसानों ने कहा कि नुकसान के बाद भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। ग्राम बड़ी कुम्हारी में ग्रामीणों ने 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाए जाने का विरोध करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध जताया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण 200 केवी ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना पड़ा और सड़क का जाम खुलवाया गया। महाराष्ट्र के गोंदिया से एमपी के लवादा तक बन रही 41 किमी फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग की 21 किमी सड़क उद्घाटन से पहले ही पहली बारिश में धंस गई। साइड सोल्डर बैठ गईं और सड़क में दरारें आ गईं। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से बनी इस सड़क में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान कलेक्टर द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया और वन विभाग की अनुमति के बिना अवैध ब्लास्टिंग कर पहाड़ी मिट्टी का उत्खनन किया गया। प्रगतिशील कुनबी समाज ने १४ जुलाई को अपना ३४ वां स्थापना दिवस समाज के छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक भवन में मनाया गया। दोपहर एक बजे से प्रारंभ हुए सामाजिक कार्यक्रम देरशाम ५.३० बजे तक चलते रहे। इस दौरान अतिथियों का स्वागत सरस्वती वंदना और प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान १७० प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया। जिसमें दसवीं और बारहवीं के सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले तीन प्रतिभाओं को मोमेंटो प्रमाण पत्र और नगद राशि से सम्मानित किया गया।