जंगली सूअर ने हमला कर दो किसान सहित तीन को किया घायल वन विभाग ने जंगली सुअर का मांस सहित ५ आरोपियो को किया गिरफ्तार शिक्षकों ने निकाली रैली ई-अटेंडेंस का जताया विरोध जिले में इन दिनों जंगली सूअर के आतंक से लोग भयभीत व परेशान है। जंगली सूअर के हमले से घायल होने के मामले आये दिन सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कायदी का सामने आया है। जहां खेतों में काम रहे दो कृषकों को रविवार की सुबह जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया। इसके अलावा अन्य एक व्यक्ति को भी हमला कर घायल कर दिया। सूअर के हमले से घायल तीनों को ईलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल कृषक चंद्रकुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिये रिफर कर दिया गया वहीं अन्य दो घायल सालिकराम व निर्भय को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उत्तर बालाघाट वनमंडल के परिक्षेत्र दक्षिण लामता अंतर्गत १२ एव १३ जुलाई कि मध्य रात्रि को ग्राम मौरिया में ५ लोगो के द्वारा घर में विघुत करंट लगाकर शिकार कर लाए जंगली सुअर का मांस पकाकर रखा हुआ था। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी घर पर दबिश देकर कड़ाई स्टील डब्बा मे पका मांस को जप्त कर ५ आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। आरोपियों द्वारा मोहगांव बीट कक्ष क्रमांक १३२१ के समीप राजस्व क्षेत्र मे एक जंगली सुअर का विधुत करंट लगाकार शिकार किया गया था । वन्य जीव संरक्षण अधिनियम १९७२ के तहत प्रकरण पंजी बध्द किया गया गया । अध्यापक शिक्षक संवर्ग व समस्त शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत व लंबित समस्याओं को लेकर रविवार को शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर जिला मुख्यालय में शिक्षकों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस का भी विरोध जताया। साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की। इसके पूर्व शिक्षकों ने मोती उद्यान से रैली निकाली। नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास प्रख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद व मैथिलीशरण गुप्त की जयंती के अवसर पर साहित्य संस्था सहमत व हिन्दी साहित्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में ३ अगस्त को साहित्यकार सम्मेलन व विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएंगा। इस संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कार्यक्रम नगरपालिका बालाघाट के सभागार में दोपहर १२ बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि जयंती अवसर पर काव्य रचना प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें १८ वर्ष से अधिक के प्रतिभागी भाग लेंगे व तुलसीदास जी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता जिसमें १८ वर्ष से कम के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जिला क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज सर्ववर्गीय बालाघाट के द्वारा १३ जुलाई को स्थानीय भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समाज के कक्षा १० वीं व कक्षा १२ वीं में ७५ प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों व अन्य गतिविधियों में बेहतर करने वाले युवाओं एवं ७५ वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों को स्मृति चिन्ह व प्रमानणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रामती मालती राय महापौर भोपाल व प्रमुख अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित अन्य अतिथिगण शामिल हुये। इस दौरान अतिथियों के हस्ते करीब दो सैकड़ा प्रतिभावानों का प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया। बिहार राज्य के बौद्ध गया स्थित महाबोधि महाविहार प्रबंधन को बौद्ध समाज के सुपुर्द करने और महाबोधि प्रबंधन के लिए पूर्व में बनाए गए बीटीएमसी 1949 कानून को रद्द करने की प्रमुख मांग को लेकर बौद्ध अनुयायियों ने जिला मुख्यालय में 10 जुलाई से धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है। प्रदर्शनकारियों ने 13 जुलाई से धरना प्रदर्शन के साथ-साथ अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई है। रविवार को भदंत धर्मशेखर ने जनपद पंचायत के सामने भूख हड़ताल प्रारंभ की है प्रदर्शनकारियों ने बिहार राज्य की सरकार पर बौद्ध धर्म के विधि विधान व पूजा पद्धति में हस्तक्षेप किए जाने का आरोप लगाया है। सरकार जानबूझकर बौद्धों को उनके हक और अधिकारों से वंचित कर रही है। भदंत धर्मशेखर ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।